scriptविश्व पर्यावरण दिवस: हवा में घुल रहा है जहर, पानी में प्रदुषण की मात्रा अधिक, जंगल बरकरार | World Environment Day: Poison dissolves in air pollution in water high | Patrika News

विश्व पर्यावरण दिवस: हवा में घुल रहा है जहर, पानी में प्रदुषण की मात्रा अधिक, जंगल बरकरार

locationरायपुरPublished: Jun 05, 2020 09:57:59 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

लॉकडाउन अवधि के दौरान अपेक्षाकृत कम रहा प्रदुषण

विश्व पर्यावरण दिवस: हवा में घुल रहा है जहर, पानी में प्रदुषण की मात्रा अधिक, जंगल बरकरार

विश्व पर्यावरण दिवस: हवा में घुल रहा है जहर, पानी में प्रदुषण की मात्रा अधिक, जंगल बरकरार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में वायु और जल प्रदूषण के हालातों पर गौर करें तो मार्च महीने से लेकर अब तक प्रदेश की आबोहवा बेहतर हुई है। लेकिन, पानी अभी भी साफ नहीं है। रायपुर में वायु प्रदूषण के हालात 15 मई तक की स्थिति में 20 साल पीछे जा चुका था। वाहनों की आवाजाही अभी सामान नहीं होने की वजह से प्रदूषण का स्तर भी कम हुआ है। प्रदेश में 50 से 60 फीसदी प्रदूषण वाहन जनित वायु प्रदूषण से होता है।

छत्तीसगढ़ के 30 वन क्षेत्र वाले जिलों में से 1 जिले में वन क्षेत्र कम हुआ है। 2019 में 55611 वर्ग किमी वन क्षेत्र था। राजधानी के पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शम्ज परवेज ने कहा है कि लोग के बाद फिर पुराने जैसे हालात होंगे। पर्यावरण की बेहतरीन स्थाई उपाय ढूंढने होंगे। इको फ्रेंडली सिस्टम बनाना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो