scriptWorld Soil Day: soil testing of Chhattisgarh-MP and Maharashtra by Kit | World Soil Day: कृषि विवि की मृदा परीक्षण किट छग-एमपी और महाराष्ट्र के खेतों की जांच रही सेहत | Patrika News

World Soil Day: कृषि विवि की मृदा परीक्षण किट छग-एमपी और महाराष्ट्र के खेतों की जांच रही सेहत

locationरायपुरPublished: Dec 04, 2022 10:13:46 pm

Submitted by:

CG Desk

World Soil Day: प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के किसान भी मृदा परीक्षण किट से जांच रहे अपनी जमीन की सेहत
- कृषि विवि ने 4 निजी कंपनियों को तकनीक बेची, किट मिलना अब होगा और आसान

soil_day.jpg

World Soil Day: रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का प्रयोग प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के किसानों के लिए भी फायदेमंद हो रहा है। विवि के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई मिट्टी परीक्षण किट को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। विवि की किट प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के किसानों को मिले, इसलिए विवि प्रबंधन ने 4 निजी कंपनी को अपनी तकनीक बेची है। तकनीक बेचने के पीछे विवि प्रबंधन का मानना है कि वे डिमांड के अनुसार किट नहीं बना पा रहे थे। कंपनी तकनीक के आधार पर किट बनाएगी, तो आसानी से डिमांड के अनुसार वो किसानों को मिल सकेगी। वर्तमान में कृषि विवि में तैयार किया गया मृदा किट मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के किसान इस्तेमाल कर अपनी जमीन की सेहत सुधार रहे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.