scriptदिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट: येलो-11 ने ग्रीन छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया | Yellow-11 defeated Green Chhattisgarh by 9 wickets | Patrika News

दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट: येलो-11 ने ग्रीन छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया

locationरायपुरPublished: Jan 19, 2020 01:30:38 am

Submitted by:

ashutosh kumar

मडडा राम ने पहला व्हीलचेयर मैच खेला

दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट: येलो-11 ने ग्रीन छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया

दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट: येलो-11 ने ग्रीन छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया

दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट: युधिष्ठिर को मैन ऑफ द मैच

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोट्र्स सेल की ओर से आयोजित फेस्टिबल ऑफ क्रिकेट के अंतर्गत दिव्यांगजानों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सुभाष स्टेडियम रायपुर में किया गया। जिसमें पहला मैच ग्रीन छत्तीसगढ़ और येलो 11 के मध्य खेला गया।
कांग्रेस स्पोट्र्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि येलो 11 ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 58 रन बनाए। जिसमें सार्वधिक संतु कोसले ने 21 रन का योगदान दिया। यलो की ओर से युधिष्ठिर ने 3 विकेट लिए। जबाव में येलो की टीम ने 5 ओवरों में 9 विकेट से जीत दर्ज की। यलो की ओर से सर्वाधिक 32 रन बनाने पर युधिष्ठिर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच की खास बात रही कि 11 साल के मडडा राम कवासी कटेकल्याण दंतेवाड़ा रहे। जिन्होंने अपने जीवन का पहला व्हीलचेयर मैच खेला है। ज्ञात हो इस खिलाड़ी का वीडियो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में शेयर किया था, जिसके बाद यह खिलाड़ी सुर्खियों में आया था।

ट्रेंडिंग वीडियो