scriptमौसम विभाग की चेतावनी: राजधानी समेत कई जिलों में येलो अलर्ट, भारी बारिश का अनुमान | Yellow alert in many districts including raipur | Patrika News

मौसम विभाग की चेतावनी: राजधानी समेत कई जिलों में येलो अलर्ट, भारी बारिश का अनुमान

locationरायपुरPublished: Aug 05, 2020 11:39:37 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

अनुमान के मुताबिक इन जिलों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने की भी आशंका है। राजधानी में बुधवार को रायपुर में सुबह पांच बजे भी अच्छी बारिश हुई। वैसे दिन भर बादल छाए रहे। इस दौरान एक-दो बार हल्की बूंदाबांदी हुई।

रायपुर. मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग,बलौदाबाजार समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान के मुताबिक इन जिलों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने की भी आशंका है। राजधानी में बुधवार को रायपुर में सुबह पांच बजे भी अच्छी बारिश हुई। वैसे दिन भर बादल छाए रहे। इस दौरान एक-दो बार हल्की बूंदाबांदी हुई।

इसके बाद शाम छह बजे झमाझम बारिश शुरू हो, जो करीब एक घंटे तक चली। देर रात तक रिमझिम बारिश होती रही। मौसम विभाग ने सुबह 8.30 बजे तक राजधानी में 15.8 मिमी बारिश दर्ज की है। वहीं प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। इससे अधिकतम तामपानों में प्रदेश के बिलासपुर संभाग में चिन्हांकित गिरावट रही, जबकि रायपुर व सरगुजा संभाग में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई।

इन जिलों में ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रायपुर और बिलासपुर के साथ-साथ रायगढ़, बलौदाबाजार, कोरबा, मुंगेली, महासमुंद, दुर्ग, जांजगीर, बेमेतरा, राजनांदगांव, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है। इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, हालांकि इनमें से कुछ जिलों में ये अलर्ट रेड भी है।

कहां कितनी बारिश

कसडोल, पामगढ़, मनेंद्रगढ़ में 70-70 मिमी, कोंडगांव, कवर्धा, शिवरीनारायण, कोटा में 60-60 मिमी, बकावंड, खडगवा, प्रतापपुर, धर्मजयगढ़, अकलतरा, तमनार, सरायपाली, पंडरिया, आेरछा, गीदम, राजनांदगांव, घरघोड़ा, कांसाबेल, बिलासपुर में 50-50 मिमी, पेंड्रा, लैलूंगा, मरवाही, दंतेवाड़ा, तखतपुर, पेंड्रारोड, रायगढ़, बरमकेला, राजिम, शक्ति, बिल्हा, भैरमगढ़ में 40-40 मिमी तथा कुछ स्थानों पर इससे कम बारिश दर्ज की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो