यह भी पढ़ें - पुराना आमानाका थाने में रखे वाहन व सरिया हुए कबाड़, हो रही चोरी भी
यह भी पढ़ें - थाने में रात गुजारने के बाद सुबह फिर से धरने पर बैठे किसान
यह भी पढ़ें - पौशहर के मॉल और बिल्डिंग के बाहर सड़क पर पार्किंग से आए दिन जाम
यह भी पढ़ें -जलभराव की स्थिति जोन 2 वार्ड निवासी, इन नंबरों पर करें कॉल
यह भी पढ़ें - जनता के पैसों की बर्बादी: तीन साल में ही ढह गया मोतीबाग का साइकिल ट्रैक
यह भी पढ़ें - थाने में रात गुजारने के बाद सुबह फिर से धरने पर बैठे किसान
यह भी पढ़ें - पौशहर के मॉल और बिल्डिंग के बाहर सड़क पर पार्किंग से आए दिन जाम
यह भी पढ़ें -जलभराव की स्थिति जोन 2 वार्ड निवासी, इन नंबरों पर करें कॉल
यह भी पढ़ें - जनता के पैसों की बर्बादी: तीन साल में ही ढह गया मोतीबाग का साइकिल ट्रैक

संतोषी नगर में डिवाइडर की ऊंचाई करीब 5 फीट है, वही 300 मीटर आगे ये डिवाइडर की ऊंचाई घटकर सिर्फ एक से दो फीट रह गई है। जो नया डिवाइडर बन रहा हैं, वह करीब 2 से तीन फीट का हैं, जो भी बेहद कम है।
मार्ग में रहता है अंधेरा
सेजबहार, डूंडा व मुजगाहन (Sejbahar, Dunda and Muzgahan) से रोजाना शहर में काम करने वाले करीब 10 से 20 हजार लोग आवाजाही करते है, पर रात में सड़क निर्माण के चलते इस मार्ग में अंधेरा रहता है। डिवाइडर के लिए खोदा गया गड्ढा अंधेरा होने के कारण नजर नहीं आता है। वहां कई वाहन सवार हादसे का शिकार हो चुके हैं।
एडीबी प्रोजेक्ट एसडीओ राजीव वैद्य (ADB Project SDO Rajeev Vaidya) कहा कि अभी फिलहाल बारिश के चलते निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। डिवाइडर का निर्माण भी जल्द ही किया जाएगा।