विशेष टीम गठित कर की गई विवेचना
मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व हत्या का अपराध कायम कर पुलिस अधीक्षक ने टीम का गठन कर अपराध विवेचना कोंडागांव थाने की पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया। संदेही सागर यादव पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। बातचीत में सीता पोयाम उसे बताती थी कि, उसका पिता रोज शराब पीकर घर आता है और उसे गंदी गंदी गालियां देता है, जिससे वह परेशान हैै।
उसने अपनी दोस्त सीता पोयाम को उसके पिता के रोज-रोज के गाली-गलौच से बचाने के लिये मंगलराम पोयाम के हत्या की योजना बनायी। और रात करीब 08-09 बजे के बीच पुन: मंगलराम के घर जाकर खाट में सोये मंगलराम के सिर में सब्बल मारकर, एवं वायर से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी, एवं अपराध छिपाने के लिये लाष को सीढ़ियो पर लेटाकर दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया। हत्या में प्रयुक्त सब्बल, बिजली वॉयर और आरोपी के खून सने कपड़े को आरोपी के निषानदेही पर बरामद कर आरोपी सागर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एएसपी राहुल देव शर्मा, शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी निमितेष सिंह ने शनिवार को कोतवाली में इस मामले का खुलासा किया गया।