पुलिस के अनुसार सकरी मिडिल स्कूल के पास रहने वाले विवेश शर्मा पिता राकेश शर्मा (17) 26 जुलाई को अपने दोस्तों लखन केवट, सोनू केवट, सूरज केवट व सुदर्शन के साथ तुर्काडीह में छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के बाद कोनी निवासी सुदर्शन को उसके घर छोड़ने गए। वहां से लखन, सूरज, विवेक व सोनू एक ही बाइक में वापस लौट रहे थे। लोखंडी ओवर ब्रिज के पास बाइक का तेल खत्म हो गया। बाइक को धक्का देने के नाम पर लखन व सूरज के बीच विवाद होने लगा।
इसी दौरान सूरज ने जेब से चाकू निकाल कर लखन पर वार करना शुरू कर दिया। लखन पर हमला होता देख विवेक बीच बचाव करने पहुंचा तो सूरज ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया और फिर वहां से भाग खड़ा हुआ। घायल लखन व विवेक को लेकर सोनू सिम्स पहुंचा। वहां सें लखन की गंभीर अवस्था को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। सकरी पुलिस ने अपराध दर्ज कर सूरज केवट पिता रामफल केवट (24) निवासी बेलसरी तखतपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
पारिवारिक मामला होने पर पहले नहीं की गई थी शिकायत
लखन पर हुए जानलेवा हमले के बाद परिजन घायल को लेकर रायपुर चले गए। परिवारिक मामला मानते हुए लखन के परिजनों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। इधर डरे सहमे विवेक ने भी एफआईआर दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटाई थी।
लखन पर हुए जानलेवा हमले के बाद परिजन घायल को लेकर रायपुर चले गए। परिवारिक मामला मानते हुए लखन के परिजनों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। इधर डरे सहमे विवेक ने भी एफआईआर दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटाई थी।