scriptYoutuber Amlesh's romance and action will be seen on the big screen | बड़े पर्दे पर दिखेगा यूट्यूबर अमलेश का रोमांटिक और एक्शन अवतार | Patrika News

बड़े पर्दे पर दिखेगा यूट्यूबर अमलेश का रोमांटिक और एक्शन अवतार

locationरायपुरPublished: Apr 20, 2023 11:34:41 pm

Submitted by:

Tabir Hussain

सतीश जैन कृत ले सुरु होगे मया के कहानी और मनीष मानिकपुरी कृत गुईयां में कर रहे लीड रोल

बड़े पर्दे पर दिखेगा यूट्यूबर अमलेश का रोमांटिक और एक्शन अवतार
दल्लीराजहरा के बरसाटोला में शूटिंग के दौरान दूसरे क्रम पर अमलेश नागेश, गमछे में अभिनेता पूरण किरी और टोपी पहने निर्देशक मनीष मानिकपुरी।
दल्लीराजहरा से लौटकर
ताबीर हुसैन @ रायपुर.
सोशल मीडिया जादू की छड़ी की तरह है। अगर आपका कंटेंट लोगों को पसंद आ गया तो आप स्टार हो सकते हैं। मोबाइल से निकलकर बड़े पर्देे पर भी मौका मिल सकता है। इसका ताजा उदाहरण हैं कॉमेडियन और यूट्यूबर अमलेश नागेश। सीजी की विंस के जरिए उन्होंने इतनी शोहरत हासिल कर ली कि सतीश जैन जैसे बड़े डायरेक्टर ने उन्हें अपनी फिल्म ले सुरु होगे मया के कहानी का लीड एक्टर कास्ट कर लिया। इतना ही नहीं अमलेश की लिखी कहानी पर छत्तीसगढ़ी फिल्म गुईयां भी बन रही है। इसकी शूटिंग दल्लीराजहरा में चल रही है। इसे मनीष मानिकपुरी ने निर्देशित किया है। जैन की फिल्म में वे रोमांस करते नजर आएंगे, वहीं मनीष की फिल्म में उनका एक्शन अवतार नजर आएगा। इस मूवी को मोहित साहू प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.