scriptदो बसों की टक्कर में 17 यात्री घायल, चार गंभीर | 17 passengers injured in two buses collision, four serious | Patrika News

दो बसों की टक्कर में 17 यात्री घायल, चार गंभीर

locationरायसेनPublished: Sep 18, 2018 10:20:05 am

नेशनल हाईवे पर 12 सोमवार सुबह लगभग ग्यारह बजे जोरदार टक्कर…

accident

दो बसों की टक्कर में 17 यात्री घायल, चार गंभीर

सुल्तानपुर. नेशनल हाईवे पर 12 सोमवार सुबह लगभग ग्यारह बजे दो यात्री बसों की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें 17 यात्री घायल हो गए। इनमें चार गंभीर हैं।

जानकारी अनुसार औबेदुल्लागंज की तरफ से सुल्तानपुर आ रही पलक टै्रवल्स मिनी बस एमपी 04 पीए-0642 को भोपाल की तरफ से आ रही न्यू रायॅल टै्रवल्स बस एमपी 04 पीए 1199 पीछे से टक्कर मार दी। घटना घाट खमरिया के पास की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर जोड़ की तरफ से आने वाली कार केे अचानक सामने आने और उसे बचाने के चलते हादसा हो गया। ऐसी स्थिति में बस चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और वहां पर खड़ी मिनी बस को पीछे टक्कर मार दी।

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल तहसीलदार घांसीराम मरोढ़ा, टीआई राजेन्द्र धुर्वे अपनी टीम सहित घटना स्थल पर पहुंच गए। घायलों को निकालकर डायल 100 और 108 एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुल्तानपुर लाया गया। चार यात्रियों को ज्यादा चोंट लगने से जिला अस्पताल भेज दिया गया।
ये हैं घायल यात्री
सुल्तानपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस की टक्कर में 17 यात्रियों को चोंटे आई हैं। इनमेें पड़रिया निवासी मुन्नी बाई पत्नी राम सिंह उम्र 45 वर्ष, घोंट खुर्द निवासी मनीषा पुत्री भाईजी उम्र16 वर्ष, पड़रिया निवासी राम सिंह पुत्र नाथूराम उम्र 50 वर्ष, बाबडिय़ा निवासी कालूराम पुत्र भंवरलाल उम्र 35वर्ष, चंपानेर निवासी चंदन पुत्र दयाचंद 28 वर्ष, बाड़ी निवासी गुफरज पुत्र रशीद खान 25 वर्ष, सहित अन्य यात्री शामिल हैं।

सुल्तानपुर निवासी मोंटी पुत्र सतीश ओढ़ उम्र 18वर्ष, चंपानेर निवासी कांति पुत्री राम सिंह, 20 वर्ष, सिंधीकैम्प निवासी रीनू पत्नी चरण सिंह 30 वर्ष, भोपाल निवासी करन सिंह पुत्र गिरधारीलाल 40 वर्ष, बोरखाड़ी निवासी रीना पत्नी अशोक कुमार 25 वर्ष, चंपानेर निवासी ममता पत्नी राजेश कुमार 35 वर्ष, कामतोन कांसिया निवासी राजकुमार पुत्र सुंदरलाल 20 वर्ष, घाटखमरिया निवासी दीप चतुर्वेदी पुत्र जनार्दन चतुर्वेदी 53 वर्ष, घोंट बाड़ी निवासी देवी बाई पत्नी भाईजी 40 वर्ष, चंपानेर निवासी बबीता पत्नी मुकेश 27 वर्ष और चंपानेर निवासी चिंता बाई पत्नी कमलेश 25 वर्ष शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो