अवैध उत्खनन पर 28 करोड़ 30 लाख का जुर्माना
रायसेनPublished: Aug 08, 2023 06:38:53 pm
राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग ने दो अगस्त को जब्त किया था पत्थर।


अवैध उत्खनन पर 28 करोड़ 30 लाख का जुर्माना
रायसेन. तहसील रायसेन के ग्राम कानपोहरा में एक पत्थर खदान पर छापामार कार्रवाई कर बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन से निकाला गया पत्थर और उत्खनन में उपयोग की जा रही मशीनें, डंपर, ट्रक आदि जब्त किए थे। मंगलवार को कलेक्टर अरविंद दुबे ने खदान संचालकों को नोटिस जारी कर 28 करोड़ 30 लाख 14 हजार 600 रुपए का जुर्माना लगाया है। खदान मोलिकों को वसूली का नोटिय जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि कानपोहरा में बड़े पैमाने पर पत्थर के अवैध उत्खनन की शिकायतें मिलने पर कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापामार करते हुए पत्थर जब्त किया था। कार्रवाई के बाद पत्थर की अनुमानित कीमत आठ दस करोड़ बताई जा रही थी, बाद में खनिज विभाग ने जब्त पत्थर का मूल्यांकन किया, जो पहले के अनुमान से लगभग चार गुना ज्यादा निकला।
वसूली नोटिस में कहा है कि ग्राम कानपोहरा के खसरा क्रमांक 5, 6 एवं 7 में आफताब हुसैन निवासी 14 मॉडल ग्राउंड हमीदिया रोड भोपाल तथा श्यामलाल समरवार निवासी ग्राम कानपोहरा द्वारा अवैध रूप से फर्शी पत्थर का उत्खनन करने पर जुर्माना की बात कही है। मौके पर जेसीबी, पोकलेन, ट्रक सहित 31032 घन मीटर फर्शी पत्थर का अवैध उत्खनन करना पाया गया है। इस संबंध में सात दिन में जबाव प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। निर्धारित समय सीमा में उत्तर प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
खनिज विभाग की नीयत पर संदेह
उक्त मामले में छपामार कार्रवाई के बाद से खनिज विभाग की नीयत पर सवाल खड़े हो रहे थे। चर्चा थी कि विभाग के अधिकारी ने जब्त पत्थर की कीमत का अंकलन कम करने का प्रयास किया। इससे पहले तमाम शिकायतों के बाद भी खदान पर जाकर जांच करने की कोशिश नहीं की। कलेक्टर दुबे ने इस मामले में खुद संज्ञान लेकर कर्रवाई कराई और पत्थर का आंकलन सही ढंग करने के निर्देश दिए थे।
------------