पॉलिटेक्निक कालेज के तीस छात्रों का जॉन डीयर कंपनी में हुआ चयन
कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से छात्रों को मिली सर्विस, कंपनी ने भेजे ज्वाइनिगं लेटर।
प्राचार्य एवं कालेज स्टॉफ ने चयनित छात्रों को बधाई।
रायसेन
Published: June 22, 2022 09:51:13 pm
बरेली. शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के मैकेनिकल ब्रांच के अंतिम वर्ष के 30 छात्रों का कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से जॉन डीयर कंपनी देवास में चयन हुआ है। विशेष बात यह रही कि छात्रों की अंतिम परीक्षा 15 जून को समाप्त हुई और 16 व 17 जून को छात्रों के कंपनी ने कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किए थे, जिसमें संस्था के 30 छात्रों का चयन हो गया। चयनित छात्रों में से अधिकतर छात्रों ने जोइनिंग भी ले ली है। कैंपस इंटरव्यू करवाने में प्राचार्य अशोक कुमार शाक्यवार ने कंपनी से समन्वय बनाया और परीक्षा के तुरंत बाद ही छात्रों का इंटरव्यू आयोजित करवाया।
कंपनी ने चयन कर तुरंत जॉइनिंग पत्र मेल के माध्यम से छात्रों व प्राचार्य को भेज दिए। संस्था प्राचार्य ने चयनित छात्र.छात्राओं को बुलवाया और जॉइनिंग के लिए प्रेरित किया। साथ ही भविष्य में आगे बढऩे के लिए उनका मार्गदर्शन कर, उनके उज्जवल भविष्य करते हुए प्राचार्य एवं प्रोफेसरों ने बधाई दी। गौरतलब हो कि संस्था में हर वर्ष छात्रों का बेहतर कंपनियों में जॉब प्लेसमेंट हो रहा है। बताया जा रहा है कि जॉब प्लेसमेंट में छात्रों को उक्त कंपनियों ने पैकेज भी बेहतर उपलब्ध कराया है।
संस्था जुलाई 2017 में प्रारंभ हुई थीं, प्रथम बैच वर्ष 2020 में पास हुआ। उस वर्ष भी 27 छात्र.छात्राओं का विभिन्न कंपनियों में कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से चयन हुआ था। वर्ष 2021 के पास आउट 24 छात्रों का भी चयन केंपस इंटरव्यू में हो चुका है। छात्रों के कैंपस इंटरव्यू की चयन प्रक्रिया में संस्था के शिक्षकों व स्टाफ का भी योगदान रहा। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बरेली में चार ब्रांच सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग संचालित है।

पॉलिटेक्निक कालेज के तीस छात्रों का जॉन डीयर कंपनी में हुआ चयन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
