script527 हितग्राहियों को तीसरी आवास की किश्त का इंतजार | 527 beneficiaries await the third house installment | Patrika News

527 हितग्राहियों को तीसरी आवास की किश्त का इंतजार

locationरायसेनPublished: Jan 31, 2019 11:52:40 pm

527 गरीब हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों के लिए तीसरी किश्त का लंबे समय से इंतजार है।

patrika news

Raisen Governments of the Center and the state are doing a great help in building the dream house of each poor family, but due to the empty treasury of the MP government, 527 poor beneficiaries of the Municipality Council Raisen are the third for the houses under construction under the Prime Minister’s Housing Scheme. There is a long wait for the installment

रायसेन. केंद्र व प्रदेश की सरकारें प्रत्येक गरीब परिवार को स्वंय के सपनों का घर बनाने में भरपूर मदद कर रही हैं, लेकिन मप्र सरकार का खजाना खाली होने के चलते नगर पालिका परिषद रायसेन के 527 गरीब हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों के लिए तीसरी किश्त का लंबे समय से इंतजार है। तीसरी किश्त नहीं मिलने से मकान समय पर नहीं बना पा रहे हैं। गरीब परेशान हितग्राहियों का कहना है कि अगर उन्हें आवास बनाने के लिए तीसरी किस्त समय पर मिल जाएगी तो वह घर बना लेंगे।
उधर नपा सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया का कहना है कि अभी तीसरी कि श्त की राशि बैंक खातों में डालने के लिए बजट नहीं है। बजट आने के बाद ही हितग्राहियों के बैंक खातों मेंं ऑनलाइन राशि 50-50 हजार रुपए जमा करवा दी जाएगी। हितग्राही गोपाल सिंह, सुरेश खत्री, सुनीता बाई, दीपक मालवीय, बैनी सिंह, राजबाई ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पहले से ही उनको तीसरी किस्त के लिए परेशान होना पड़ रहा है। राशि नहीं मिलने से उनके मकान अधूरी स्थिति में है।
उनके घरों में जगह-जगह पड़े मटेरियल की वजह से वह बेहद परेशान हैं। बच्चे बिल्डिंग मटेरियल में गिरकर लहूलुहान हो रहे हैं। उन्होंने सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, नपाध्यक्ष जमनासेन से जल्द तीसरी किश्त की राशि दिलाए जाने का आग्रह किया है, ताकि उनका अधूरा आवास पूरा कराया जा सके।
चहेतों को दिला रहे आवास योजना का लाभ
नगर पालिका परिषद कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना के ११२० गरीब हितग्राहियों को आवेदन जमा किए एक दो नहीं बल्कि पूरे सात महीने गुजर चुके हैं। मगर लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी उनके घर का सपना पूरा नहीं हो सका। जबकि जिम्मेदार अपने चहेतों को फायदा दिला चुके हैं।
इसको लेकर हितग्राहियों का आरोप है कि पीएम आवास योजना के सब इंजीनियर से लेकर दो प्रमुख बाबु हितग्राहियों से मोटा लेनदेन कर देते हैं, जिस हितग्राही ने लेनदेन किया, तो समझो उनके बैंक खातों में किस्त जमा करवा दी जाती है। बाकी हितग्राही अभी भी नगर पालिका कार्यालय के चक्कर लगाते हैं।
वहीं हितग्राही धनसिंह पुत्र परमानंद कुशवाह घाटमपुरा, नरापुरा निवासी खूबचंद लोधी, राधेश्याम लोधी, मान सिंह लोधी, अथांई मोहल्ला निवासी अब्दुल माजिद खान, राहुल नगर निवासी गोपाल सिंह पुत्र मोहन सिंह ऑटो चालक, गुल नसीम पत्नी नसीम खान को पीएम आवास योजना की पहली किश्त की राशि जमा नहीं हो सकी है। पहले विधानसभा चुनाव की चुनाव आचार संहिता कर बहाना बनाते रहे। अब बजट की कमी बताई जा रही है। जबकि उनका नाम लिस्ट में आए हुए पूरे सात माह बीत चुके हैं। उनके घर व प्लॉट का फोटो तक खींचा नहीं गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो