script73 प्रत्याशियों ने दाखिल किए फार्र्म | 73 nominations filed by nominees | Patrika News

73 प्रत्याशियों ने दाखिल किए फार्र्म

locationरायसेनPublished: Nov 09, 2018 11:42:51 pm

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सिलवानी और भोजपुर विधानसभा से २३-२३ प्रत्याशियों द्वारा नामांकन जमा किए गए।

patrika news

Raisen Nominations were filed by 73 candidates from four assemblies, till the last day of submission of nomination form on Friday under the Assembly elections, mostly in the number of independents.

रायसेन. विधानसभा चुनाव तहत शुक्रवार को नामांकन फार्म जमा करने के अंतिम दिन तक चारों विधानसभाओं से कुल 73 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन जमा किए गए, जिनमें अधिकतर संख्या निर्दलियों की रही। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सिलवानी और भोजपुर विधानसभा से 23-23 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन जमा किए गए। जबकि सांची से १४ तथा उदयपुरा से कुल 13 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन जमा किए गए हैं।
हालांकि चुनाव मैदान में कितने प्रत्याशी रहेंगे, यह 14 नवंबर की शाम को नाम वापस लेने का समय बीतने के बाद पता चलेगा। 12 नवंबर को नामंकन पत्रों की जांच की जाएगी, जिसमें यदि कोई नामांकन गलत भरा हुआ पाया गया तो रिजेक्ट हो जाएगा।
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों से 73 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए अपने नाम निर्देशन पत्र।
रघुवंशी निर्दलीय
बरेली. उदयपुरा विधानसभा क्रमांक १४० से नामांकन जमा करने के अंतिम दिन पांच अभ्यार्थियों द्वारा नामांकन दाखिल करने के साथ ही कुल 13 नामांकन दाखिल किए गए। शुक्रवार को उदयपुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लोकनारायण रघुवंशी उर्फ गरुण रघुवंशी ने निर्दलीय के रूप में नामांकन जमा कर कांग्रेस को संकट में डाल दिया। लोकनारायण की पत्नी जिला पंचायत सदस्य और युवक कांग्रेस की विधानसभा क्षेत्र की अध्यक्ष भी है।
हरिबाबू धाकड़ ने बीएसपी, देवेन्द्र कुमार नोरिया ने निषाद पार्टी, नरेन्द्र पटेल ने आल इडिया लोकतांत्रिक पार्टी, सुनील कुमार द्वारा निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किए। इससे पहले भाजपा से रामकिसन पटैल, कांग्रेस से देवेन्द्र पटेल गडरवास, भक्तराज सिंह रघुवंशी आप, राजीव सिंह आम आदमी पार्टी, कमलेश गौर, जयप्रकाश जनतादल, नेतराम कौरव निर्दलीय, कल्याण सिंह चौधरी निर्दलीय ने नामांकन जमा किए थे।
शक्ति प्रदर्शन किया
बेगमगंज. सिलवानी विधानसभा क्रमांक १४३ से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामपाल सिंह ने शुक्रवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए दूसरा सेट जमा किया। वे जगदीश मंदिर, बजरिया मंदिर, शिवालय मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद जुलूस के साथ रिटर्निंग आफीसर कार्यालय तक पहुंचे। बस स्टैंड पर सभा को संबोधित किया।
रामपाल सिंह के अलावा कांग्रेस के देवेन्द्र पटेल, शिवसेना के संघर्ष कुमार शर्मा, बहुजन समाज पार्टी के बाबूलाल, समाजवादी पार्टी के गौरीसिंह यादव, आम आदमी पार्टी के संतोष कुमार रघुवंशी, बहुजन संघर्ष दल के मुंशीलाल सिलावट, सपाक्स पार्टी के वाहिद खान के अलावा निर्दलीय निर्भय, प्रभात खरे, नीलमणी शाह, पंचम सिंह, रामपाल, अनीस खान, मो. तलत खान, हरिनारायण, रामऋषि, सुनील कुमार, अतुल कुमार, मो. नसीम, दिनेश, मुन्ना, ओमप्रकाश ने नामांकन जमा किए हैं।
यहां 23 प्रत्याशी ने ठोंकी ताल
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-141 भोजपुर से कुल 23 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें भाजपा से सुरेंद्र पटवा और कांग्रेस से सुरेश पचौरी के अलावा भाजपा के बागी जोधा सिंह अटवाल, विपिन भार्गव, कुंवर सिंह नगर बहुजन समाज पार्टी, अर्पित श्रीवास्तव आम आदमी पार्टी, केशराम भारतीय बहुजन क्रांति दल, रविन्द्र कुमार साहू ऑल इंडिया डेमोक्रेसी पार्टी, पोहप सिंह बहुजन समाज पार्टी, धर्मेन्द्र अहिरवार बहुजन संघर्ष दल, रवि धुर्वे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, मनोज द्वारा जय लोक पार्टी, कमलेश गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अलावा निर्दलीय के रूप में प्रेमनारायण, अनिल मंडलोई,
पप्पु सिंह पटेल, गोविंद सिंह, विपिन सेन, मान सिंह रघुवंशी, वैशाली धुमने, सीमा शर्मा, जलील खान, आकाश सिंह द्वारा निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है।

यहां 14 प्रत्याशी मैदान में
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-142 सांची से कुल 14 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें भाजपा से मुदित शेजवार, कांग्रेस से डॉ. प्रभुराम चौधरी, शिवसेना पार्टी से दीवान सिंह, बहुजन समाज पार्टी से राजेश अहिरवार, बहुजन संघर्ष दल से छोटेराम, भारतीय पंचायत पार्टी से कोमल सिंह, बहुजन समाज पार्टी से शिव कुमारी, सपाक्स से अनीत बागरी, आम आदमी पार्टी से प्रमोद कुमार के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार, मनोहरलाल मेहरा, छगनलाल रजक, अरूण कुमार, अर्जुन सिंह ने नामांंकन जमा किए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो