scriptGOOD NEWS! सरकार करेगी गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच | Government will free examine for pregnant women in Jhansi | Patrika News

GOOD NEWS! सरकार करेगी गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच

locationझांसीPublished: Jan 22, 2016 09:38:00 am

Submitted by:

Ruchi Sharma

प्रदेश सरकार ने अब गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित
किया है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए 27 जनवरी से मातृत्व
सप्ताह मनाया जाएगा

झांसी. प्रदेश सरकार ने अब गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए 27 जनवरी से मातृत्व सप्ताह मनाया जाएगा। इस विशेष अभियान के तहत होने वाली इन महिलाओं की सारी जांचें मुफ्त कराई जाएंगी। इन गर्भवती महिलाओं को त्वरित चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने और समय-समय पर उनकी स्थिति को जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग उनके मोबाइल नंबर आदि भी जुटाने में लगा है। फिलहाल, सरकारी आंकड़ों के हिसाब से अभी जिले में 20900 महिलाएं गर्भवती हैं।

जिले में इस तरह की है तैयारी

जिले में इस मातृत्व सप्ताह के तहत होने वाले चिकित्सा कार्यक्रमों में किसी भी तरह की चूक न हो जाए, इसके लिए भी रणनीति बनाई गई है। जिले में हर पांच सब सेंटर की निगरानी के लिए एक-एक पर्यवेक्षक की तैनाती की तैयारी है। इसी तरह से हर विकासखंड स्तर पर एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे। इस अभियान की सफलता के लिए जिले में की गई तैयारियों का ब्योरा जिलाधिकारी अनुराग यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिया। इस दौरान बताया गया कि सभी गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबर व खाता नंबर जुटाए जा रहे हैं। जरूरत पडऩे पर उन्हें तुरंत ही एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

समीक्षा में ये रहे मौजूद

इस समीक्षा के दौरान प्रदेश स्तर पर प्रमुख सचिव महिला कल्याण कुमार कमलेश, मिशन निदेशक अमित घोष, अपर मिशन निदेशक डा.काजल मौजूद रहे। वहीं जिला स्तर पर एनआईसी में इस समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विनोद यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो