scriptप्रशासन ने सहयोग के लिए बुलाई बैठक | Administration called a meeting for cooperation | Patrika News

प्रशासन ने सहयोग के लिए बुलाई बैठक

locationरायसेनPublished: Mar 25, 2020 12:32:33 am

आवश्यक दैनिक कार्य की वस्तुओं के लिए प्रात: 6 .30 बजे से 9.30 बजे तक दुकानें खुली रहेगी

प्रशासन ने सहयोग के लिए बुलाई बैठक

प्रशासन ने सहयोग के लिए बुलाई बैठक

सिलवानी. कोरोना वायरस को लेकर नगर परिषद के सभा हाल में प्रशासक एवं एसडीएम अनिल जैन द्वारा नगर के मीडिया कर्मियों के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें सरकार द्वारा लॉक डाउन में सहयोग करने का आग्रह किया। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि वह अपने घरों में रहकर महामारी को फैलने से रोकने के लिए अपनी भूमिका निभाए। आवश्यक दैनिक कार्य की वस्तुओं के लिए प्रात: 6 .30 बजे से 9.30 बजे तक दुकानें खुली रहेगी। इस समय भी भीड़ में न जाऐ और बात करते समय फ ासला बनाए रखें। बैठक में एसडीओपी पीएन गोयल, सीएमओ अशोक कैथल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
इन नंबरों पर दें सूचना
एसडीएम ने आम नागरिकों की सुविधा के लिए अधिकारियों के मोबाइल नंबर प्रसारित किए, जिसमें एसडीएम अनिल जैन 9425975363, एसडीओपी पीएन गोयल 9424810105, तहसीलदार सीजी गोस्वामी 9425439961, बीएमओ डॉ. एचएन माण्डरे 9755921121, जनपद सीईओ अशोक उइके 9669620150, सीएमओ अशोक कैथल 9171486190, थाना प्रभारी आशीष धुर्वे से इस नंबर पर 9406979502 संपर्क किया जा सकता है।
ब्लॉक में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं, अफवाहों पर ध्यान न दें: बीएमओ
मंडीदीप. शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को मिलने की खबर दिनभर सोसल मीडिया पर वायरल होती रही। लोग दूसरे को फोन लगाकर इस बारे में जानकारी लेते रहे हैं, लेकिन ब्लॉक मेडीकल आफीसर डॉ. अरविंद चौहान ने एक विज्ञप्ति जारी कहा कि औबेदुल्लागंज ब्लॉक में एक भी व्यक्ति कोराना वायरस से संक्रमित नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना संक्रमित देशों सहित अन्य देशों से यात्रा कर लौटे तथा देश के दूसरे प्रदेशों और शहरों से लौटकर आए लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है। ब्लॉक में ऐसे लोगों की संख्या करीब ९० हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पहले इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया इसके बाद लक्षण सामान्य होने पर इन्हें आगामी १५ दिनों तक होम क्वारेंटाइन दिया गया।इधर अनुविभागीय अधिकारी गौहरगंज ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति भ्रामक और अफवाह फैलाने वाले पोस्ट, संदेश, फोटो या वीडियो पोस्ट करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मास्क 8-10 व 200 एमएल सैनिटाइजर 100 रुपए निर्धारित
रायसेन. कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव में सहायक मास्क और सैनिटाइजर की दर निर्धारित की गई है। इस सम्बंध में केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 अंतर्गत निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें मास्क 2 प्लाई एवं 3 प्लाई की दर आठ से दस रुपए होगी। हैंड सैनिटाइजर की कीमत 200 मिली प्रत्येक बॉटल के लिए 100 रुपए से अधिक नहीं होंगी। हैंड सैनिटाइजर की अन्य मात्रा के लिए कीमतें इन कीमतों के अनुपात में निर्धारित की जाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो