सलामतपुर थाना प्रभारी के अनुसार शकील (70), वसीम (40) और उनके बेटे रेहान (15) व एक अन्य युवक राहुल नहाने के लिए डैम में उतरे थे। तभी वसीम, रेहान और राहुल डूबने लगे। बुजुर्ग शकील ने राहुल को तो बचा लिया, लेकिन फिर खुद बाहर नहीं आ सके। रात में वसीम का शव मिला था। यहां पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी लापरवाही जारी है।
पिछले वर्ष हलाली डैम में सेल्फी लेते समय छरछरी में गिरकर भोपाल निवासी महिला हिमानी मिश्रा की मौत हो गई थी। महिला का शव 7 घंटे बाद मिला था। उस समय डैम की छरछरी का बहाव बहुत तेज था। कोलार भोपाल से पति पत्नी दोनों डैम घूमने आए थे। महिला डैम के पुल की बाउंड्री पर मोबाइल से सेल्फी ले रही थी। पांव फिसलने से छरछरी में तेज बहाव के साथ बह गई थी।
पूर्व में अशोका गार्डन भोपाल निवासी 24 वर्षीय युवक राहुल भास्कर की भी हलाली डूबने से मौत हो गई थी। शव भी दूसरे दिन बरामद हुआ था। डैम के पास मिनी पचमढ़ी के कुंड में भोपाल अशोका गार्डन क्षेत्र के तीन युवकों ने सेल्फी लेने के चक्कर में पैर फिसल जाने से डूबा और जान गंवा दी थी।
- गोपाल वर्मा, एसडीएम
इधर, अवैध खदान लील गई दो जिंदगी: छतरपुर जिले के नारायणपुरा गांव में अवैध खदान में भरे पानी में डूबने से 13 वर्षीय करण, 11 वर्षीय प्रांशु की मौत हो गई। बच्चे खेलते समय वहां चले गए थे।