scriptपशुओं ने डाला सड़क पर डेरा | Animals parked on the road | Patrika News

पशुओं ने डाला सड़क पर डेरा

locationरायसेनPublished: Jul 18, 2019 06:02:24 pm

वाहन चालकों को आवागमन में होती है परेशानी

patrika news

Bareilly. Bareilly These days the cattle have camped on National Highway 12 Highway 12. A large number of stray animals roam the streets day by day, due to which walking is also risky. At the same time, due to encroachment, cattle camps on the narrow roads, which can cause serious incident accidents due to frequent jam on all major roads of the city including National Highway.

बरेली. Bareilly. नेशनल national हाईवे 12 highway 12 पर इन दिनों मवेशियों ने डेरा डाल रखा है। बड़ी संख्या में आवारा पशु दिन रात सड़कों पर विचरते करते हैं, जिससे पैदल चलना भी जोखिम भरा बना रहता है। वहीं अतिक्रमण की वजह से सिकुड़ी सड़कों पर मवेशी का डेरा जमाए रहते हैं, जिससे नेशनल हाईवे सहित नगर की सभी प्रमुख सड़कों पर अकसर जाम लग जाने की स्थिति से कभी भी गंभीर घटना दुर्घटना हो सकती है। नगर के अधिकांश सरकारी निजी शिक्षण संस्थाएं नेशनल हाईवे किनारे हैं। इन शिक्षण संस्थाओं में पढऩे लगभग 20 हजार छात्र-छात्राएं आते जाते हैं।
स्कूली वाहन भी पशुओं के कारण कई बार जाम में फंस जाते हैं।
बेतहाशा जमा अतिक्रमण
नेशनल हाईवे के दोनों और सरकारी खाली पड़ी भूमियों, प्रत्येक चौराहे, तिराहे, सार्वजनिक स्थान के साथ नगर की सभी प्रमुख सड़कों पर दुकानदारों, वाहन मालिकों का अतिक्रमण कर रखा है। इसी के साथ भवन निर्माण में उपयोग आने वाली सामग्री हाईवे एवं अन्य प्रमुख सड़कों पर डली रहने से जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है।
जिम्मेदार उदासीन
नगर की सभी बैंकों, सरकारी कार्यालय नेशनल हाईवे के किनारे हैं। जहां कार्यालय खुलने के बाद वाहनों के आने जाने वालों की भीड़ बनी रहती है। इन्हीं सब प्रमुख एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर दर्जनों की संख्या में मवेशियों के झुंड डेरा जमाए रहते हैं। वहीं नेशनल हाईवे, नगर की प्रमुख सड़कों पर फैला अतिक्रमण, मवेशियों के जमावड़ा मुसीबत बन जाता है। वाहन चालक मवेशियों को को सुरक्षित करते हुये धीमी रफ्तार से चलते हैं राहगीर छात्र-छात्राएं, बुजुर्ग एवं महिलाएं सुरक्षित चलने के प्रयास में हमेशा जोखिम भरी स्थिति का सामना करते रहते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो