scriptएएनएम को अनमोल एप से दिक्कत, दिया ज्ञापन | ANM has problem with Anmol App, memorandum given | Patrika News
रायसेन

एएनएम को अनमोल एप से दिक्कत, दिया ज्ञापन

एप तकनीकी रूप से समस्याएं खड़ी कर रहा है

रायसेनAug 04, 2021 / 11:11 pm

chandan singh rajput

एप तकनीकी रूप से समस्याएं खड़ी कर रहा है

एएनएम को अनमोल एप से दिक्कत, दिया ज्ञापन

रायसेन. स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का संचालन करने वाली एएनएम को योजनाओं से संबंधित डाटा अनमोल एप पर डाउनलोड करना पड़ता है। मगर यह एप तकनीकी रूप से समस्याएं खड़ी कर रहा है, जिनका निराकरण करने की मांग लगातार की जा रही है। 26 जुलाई को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल में एएनएम के मिशन संचालक द्वारा अनमोल एप में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिया गया था।इसमें कहा था कि 7 अगस्त तक समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर प्रदेश की सभी एएनएम अपने टेबलेट जमा कर देंगे। इस निर्णय की सूचना बुधवार को जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुई सभी एएनएम ने सीएमएचओ को ज्ञापन देकर दी।

इससे पहले उन्होंने मुख्य मार्ग से एक रैली निकाली। उन्होंने सीएमएचओ को दिए सूचना पत्र में कहा है कि अनमोल एप में एक बार एनसी की रजिस्ट्रेशन डेट व एमएलसी की डेट डालने के बाद उसे बदला नहीं जा सकता। यदि भूल से गलत एंट्री हो जाए तो फिर उसे बदलना संभव नहीं है। यदि कोई एनसी की डिलीवरी बाहर हुई है तो उसकी डिलीवरी अपडेट नहीं की जा सकती, जिससे वह एनसी आगे आने वाली पीएनसी जांच एवं बच्चे की जांचों को करने में एएनएम को परेशानी होती है। अनमोल एप में होने वाली एंट्री को सही तरीके से सर्च भी नहीं किया जा सकता, जिससे महिला की आईडी व उसका नाम ढूंढने में बहुत समय लगता है।

यह ऐप ऑनलाइन होने के कारण कई बार एंट्री करने के बाद उसे लिंक करने पर एंट्री त्रुटि में चली जाती है तथा उसकी एंट्री बार-बार करना पड़ता है। बच्चे के रजिस्ट्रेशन के समय दो फॉर्म आते हैं एक इन फैक्ट रजिस्ट्रेशन तथा दूसरा चाइल्ड रजिस्ट्रेशन यदि इसमें कोई एक फॉर्म भी नहीं भरते हैं तो चाइल्ड का रजिस्ट्रेशन अकाउंट नहीं होता है, इससे बच्चों के टीकाकरण करने में भी बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो डेट भी नहीं होती है। एएनएम संघ ने इस तरह की कई अन्य समस्याओं को गिनाते हुए ऐप में सुधार की मांग की है।

Hindi News / Raisen / एएनएम को अनमोल एप से दिक्कत, दिया ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो