रायसेन

सावधान, आयुष्मान कार्ड के नाम पर बड़ी ठगी, भूल कर भी नहीं करें यह काम

आयुष्मान कार्ड बनवाने जा रहे हैं, तो सावधान रहें, कहीं आपके खाते से भी लाखों रुपए पार नहीं हो जाए

रायसेनDec 06, 2021 / 08:37 am

Subodh Tripathi

Ayushman card

रायसेन/सलामतपुर. मध्यप्रदेश में अब तक एटीएम कार्ड सहित ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तो आपने सुने ही होंगे, लेकिन अब आयुष्मान कार्ड से भी ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाने जा रहे हैं, तो सावधान रहें, कहीं आपके खाते से भी लाखों रुपए पार नहीं हो जाए। इसलिए अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले हैं, तो किसी परिचित स्थान पर ही बनवाएं, अन्यथा आपके साथ भी बड़ी ठगी हो सकती है।

अंगूठा लगवाकर 28 हजार रुपए निकाल लिए

आयुष्मान या श्रमिक कार्ड बनाने के नाम पर ठगी कर खाते से रुपए निकाले जाने के मामले नहीं रुक रहे। क्षेत्र में आए दिन इस तरह के हालात बन रहे। ठगी करने वाले नए-नए तरीकों से रुपए निकालते हैं। ऐसा ही एक मामला सलामतपुर थाना अंतर्गत ग्राम जमुनिया में सामने आया। दो युवकों ने जिया सिंह लोधी उम्र 60 वर्ष निवासी जमुनिया को आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर स्कैनर मशीन पर अंगूठा लगवाकर अज्ञात आरोपियों द्वारा 28 हजार रुपए खाते से निकाल लिए।

पीएम आवास योजना के अंतर्गत तीसरी किश्त आई

फरियादी जियालाल लोधी ने बताया कि उसके खाते में पीएम आवास योजना के अंतर्गत तीसरी किश्त आई, जिससे वह छत डलवाने वाले थे। जब बैंक रुपए निकालने बैंक पहुंचे तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से पैसे 18 नवंबर को ही निकाल लिए गए। जिसके बाद उन्होंने चार दिसंबर को सलामतपुर थाने में मामले की शिकायत की है। थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 27 नवंबर को महुआखेआ गांव में भी श्रमिक कार्ड बनाने के बहाने मनोज प्रजापति पिता मोहन सिंह उम्र 20 साल निवासी जमुनिया सिलवानी व बृजनंदन कुशवाहा पिता रामचरण कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी सिलवानी हाल निवासी अवधपुरी भोपाल को 38 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अभी एक मामला ठंडा हुआ ही नहीं था कि क्षेत्र में दूसरा मामला फिर सामने आ गया है। धोखाधड़ी करने वाले बुजुर्गों को ही अपना निशाना बना रहे हैं। क्योंकि बुजुर्ग व्यक्ति आसानी से इनकी बातों में आ जाते हैं।

 

28 हजार रुपए निकाल लिए

जमुनिया निवासी जिया सिंह लोधी की शिकायत मिली है कि किन्हीं दो अज्ञात युवकों ने उनके खाते से 28 हजार रुपए निकाल लिए हैं। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
-देवेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सलामतपुर।

छत नहीं डलवा पा रहे
दो युवक आए और बोले- आपका आयुष्मान कार्ड बना देते हैं। उन्होंने दो बार मेरा अंगूठा मशीन पर लगवाया और कहा-कुछ दिन में कार्ड बन जाएगा। जब में बैंक गया तो पता चला कि खाते से कुटीर के 28 हजार रुपए निकाल लिए। घर की छत नहीं डलवा पा रहा हूं।
-जिया सिंह लोधी, फरियादी जमुनिया

थाने में शिकायत की है
बाइक से आए दो युवकों ने मेरे पिताजी के खाते से आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर 28 हजार रुपए की राशि निकाल ली। 18 नवंबर को जब पैसे निकालने बैंक गए तब पता चला कि यह राशि पहले ही निकल चुकी। सलामतपुर थाने में चार दिसंबर को शिकायत की है।
रवि लोधी, फरियादी का पुत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.