scriptटैंकर-ट्रेक्टर ट्राली की भिडंत में 35 मजदूर घायल | Big road accident in MP | Patrika News

टैंकर-ट्रेक्टर ट्राली की भिडंत में 35 मजदूर घायल

locationरायसेनPublished: Nov 18, 2018 05:44:50 pm

सीतापार घाटी पर हुआ हादसा…

raisen accident

टैंकर-ट्रेक्टर ट्राली की भिडंत में 35 मजदूर घायल

रायसेन@शिवलाल यादव की रिपोर्ट…

जिले के थाना बम्हौरी के तहत रविवार को सुबह लगभग आठ बजे रमगढ़ा से कुण्डाली एक किसान के खेत पर धान की कटाई करने जा रहे मजदूरों से भरी ट्रेक्टर ट्राली को सीतापार के जंगल घाटी मोड़ पर पीछे से तेज गति से आ रहे डीजल टैंकर ने टक्कर मार दी। आरोप है कि टैंकर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ट्राली में टक्कर मारी।
इस घटना में ट्राली में सवार करीब 35 मजदूरों को चोटें आईं। इन घायलों में नाबालिग लड़की,बच्चों और महिला मजदूरों की संख्या ज्यादा बताई जाती है। इसमें एक महिला मजदूर को गंभीर चोटें लगी है। घायलों को इलाज के लिए करीब सवा 12 बजे जिला अस्पताल एम्बुलेसों में भरकर लाया गया।
यहां अस्पताल की ओपीडी डॉ.इसरार अब्बासी व उनकी स्वास्थ्य टीम ने इन मजदूरों का इलाज कर मरहम पट्टी के बाद जिला अस्पताल के मेल-फीमेल वार्ड में दाखिल कराया गया है।

बताया जाता है कि यह सड़क एक्सीडेंट सुबह 8 बजे हुआ था। वहीं एम्बुलेंस को सूचना देने के बाद भी वह दो घण्टे देरी से पहुंचीं। उधर कस्बा बम्हौरी थाना पुलिस ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सड़क पर तड़पते रहे मजदूर…
कस्बा बम्हौरी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि रविवार को सुबह करीब 8 बजे रमगढ़ा से कुण्डाली किसान प्रेम सिंह पुरविया के खेतों पर धान की कटाई करने के लिए 35 मजदूरों से भरी ट्रेक्टर ट्राली सीतापार के जंगल की घाटी मोड़ पर पीछे से डीजल टैंकर के ड्राइवर ने लापरवाही से चलाकर पीछे से ट्राली में टक्कर मार दी।
जिससे ट्रोली में सवार मजदूर दूर दूर तक जा गिरे । इस ट्राली में सवार 35 मजदूरों को चोटें आईं। सड़क एक्सीडेंट को अंजाम देकर डीजल टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। कस्बा बम्हौरी पुलिस द्वारा टैंकर चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279,337 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस टैंकर चालक की तलाश करने में जुट गई है। सड़क हादसे में घायल मजदूर सड़क किनारे पड़े दर्द से छटपटाते रहे । घायल मजदूरों ने इस घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस डॉयल 100 पुलिस बम्हौरी को दी । लेकिन एम्बुलेंस करीब दो घंटे देरी से पहुंचीं।
आधे घायल मजदूर किराए का प्रायवेट वाहन लेकर इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचे। एम्बुलेंस की लापरवाही का यह कोई नया मामला नहींहै। इससे पहले भी एम्बुलेंस डॉयल 100 पुलिस वाहन का लेट पहुंचना उनकी आदत में शुमार हो चुका है।
इन मजदूरों को आईं चोटें …….
रमगढ़ा के घायल मजदूरों में सुमन बाई भिलाला उम्र 35 को कमर पैर सिर व कांधों पर गंभीर चोटें लगी हैं। इसके अलावा रमगढ़ा निवासी मजदूर माल सिंह भिलाला उम्र 20 वर्ष,सीताबाई भिलाला उम्र 15 वर्ष,रेखा भिलाला उम्र 13 वर्ष,बिन्दु बाई भिलाला उम्र 16 वर्ष,रमाबाई भिलाला उम्र 25 वर्ष ,सोनू बाई भिलाला उम्र उम्र 20 वर्ष,थांवलीबाई भिलाला उम्र 45 वर्ष,गोपाल सिंह भिलाला उम्र 25 वर्ष,राजेश भिलाला उम्र 18 वर्ष,गीता बाई भिलाला उम्र 19 वर्ष,ललिता बाई भिलाला उम्र 25 वर्ष,रेखाबाई भिलाला उम्र 27वर्ष,सीता बाई भिलाला उम्र 13 वर्ष,नीतू भिलाला उम्र 17 वर्ष ,छगनलाल भिलाला उम 60 वर्ष,नीतू बाई भिलाला उम्र 18 वर्ष,पूरन सिंह भिलाला उम्र 45 वर्ष,दिलीप सिंह भिलालाउम्र 20 वर्ष,देवेंद्र भिलाला उम्र 12 वर्ष,ममता भिलाला उम्र 16 वर्ष, ममता भिलाला उम्र 17 वर्ष,सदा सिंह भिलाला उम्र 58 वर्ष शामिल हैं। इन घायल मजदूरों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो