scriptगहरी नींद में सो रहे थे यात्री तभी 70 फीट की ऊंचाई से गिरी बस, 6 की मौत, 2 लापता, देखें वीडियो | bus accident in mp : Bus falls in river, 6 killed, 2 missing | Patrika News

गहरी नींद में सो रहे थे यात्री तभी 70 फीट की ऊंचाई से गिरी बस, 6 की मौत, 2 लापता, देखें वीडियो

locationरायसेनPublished: Oct 03, 2019 01:29:08 pm

Submitted by:

Amit Mishra

दुखद सड़क हादसे में मप्र सरकार मृतकों ,घायलों के साथ:डॉ.चौधरी छह यात्रियों की मौत, 2 लापतामृतकों में दो महिलाएं, एक बच्चा शामिललगभग 20 घायल

गहरी नींद में सो रहे थे यात्री तभी 70 फीट की ऊंचाई से गिरी बस, 6 की मौत, 2 लापता

गहरी नींद में सो रहे थे यात्री तभी 70 फीट की ऊंचाई से गिरी बस, 6 की मौत, 2 लापता

रायसेन। रीछन नदी बस हादसा बहुत बड़ी घटना है। दुख की इस घड़ी में मप्र सरकार लोगों के साथ है। रीछन नदी के पुल से बस गिरने और सड़क हादसे में मारे गए,घायल हुए परिजनों को सांत्वना देते हुए सांची विस क्षेत्र के कांग्रेस विधायक एवं प्रदेश के स्कूल शिक्षामंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी गहरा दुख व्यक्त किया है। शिक्षामंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सड़क हादसे के कारण का जिक्र करते हुए कहा कि पता चला है कि सड़क पर उभरे गड्ढों व आवारा पशुओं के कारण हुआ है। तो लापरवाही बरतने वाले सड़क ठेकेदारों सहित लोक निर्माण विभाग,एनएचईआई के अधिकारियों की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद ही दोषियों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

मृतकों को 4 लाख घायलों को दिए जाएंगे साढ़े 7 हजार
शिक्षामंत्री डॉ.चौधरी ने रीछन नदी पुल में बस गिरने के सड़क हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को मप्र की कमलनाथ सरकार की तरफ से 4-4 लाख रूपए और घायल हुए लोगों को साढ़े 7-7 हजार रूपए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। बताया जा रहा है कि घटना में 6 लोगों की मौत हो चुकी है 20 लोग घायल है और 2 लोग अभी भी लापता है। जानकारी के मुताबिक बस चालक मुकेश कुमार ,आशीष कुामर सैनी उम्र 25 वर्ष शाहगढ़ सागर रीछन नदी के पानी में तेज बहाव के कारण बह गए हैं। अभी तक लापता हैं। रेस्क्यू टीम तैराकों द्वारा तलाश की जा रही है।

गहरी नींद में सो रहे थे यात्री तभी 70 फीट की ऊंचाई से गिरी बस, 6 की मौत, 2 लापता

सहायता निधि उपलब्ध कराई थी
शिक्षामंत्री गुरूवार को सुबह भोपाल से रायसेन घटना स्थल रीछन नदी के पुल के करीब पहुंचे। घटना पर चिंता जताते हुए शोक व्यक्त किया। शिक्षामंत्री डॉ.चौधरी यहां सुबह 10.20 बजे घटना स्थल पर पहुंचे। और कुछ मिनट रूकने के बाद चले गए। वहीं रात में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सभी घायलों को 7-7 हजार रूपए इलाज के लिए उनके परिजनों को तात्कालिक सहायता निधि उपलब्ध कराई थी।

गहरी नींद में सो रहे थे यात्री तभी 70 फीट की ऊंचाई से गिरी बस, 6 की मौत, 2 लापता

हरसंभव इलाज के इंतजाम कराए
इसके बाद शिक्षामंत्री डॉ.चौधरी जिला अस्पताल पहुंचे। यहां जिला अस्पताल में दाखिल घायल यात्रियों से मुलाकात कर हरसंभव इलाज के इंतजाम कराए। शिक्षामंत्री के साथ एसडीओपी मुकेश कुमार चौबे, आरआई पुलिस एसबी चौहान, टीआई जगदीश सिंह सिद्धू ,कांग्रेस नेता वीर सिंह पटेल,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मीणा,रघुवीर मीणा,मुस्लिम त्यौहार कमेटी के सदर मो.यामीन खान बाबू भाई,मो.खालिद,खान पार्षद इमरान खान,दुलारे भाई, असलम खान,जगदीश अहिरवार,अलीम खान आदि लोग मौजूद रहे।

गहरी नींद में सो रहे थे यात्री तभी 70 फीट की ऊंचाई से गिरी बस, 6 की मौत, 2 लापता

ये है मामला
रायसेन के दरगाह पर बीती देर रात लगभग एक बजे भोपाल-छतरपुर यात्री बस अनियंत्रित होकर रीछन नदी में गिर गई। जिसमें दो महिला और एक बच्चे सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार एक पुलिस का जवान पानी मे बह गया और 19 लोग घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुचे स्थानीय लोगों ने प्रशासन की मदद से बाहर निकाला और इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा।

 

घटना के समय अधिकतर यात्री नींद में थे
बताया जा रहा है कि ओम साईं राम कंपनी की यात्री बस इंदौर से छतरपुर जा रही थी, जिसमे करीब 45 यात्री सवार थे, तभी दरगाह के पास रीछन नदी के पुल पर गड्ढे में पहिया आ जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर लगभग 70 फीट नीचे नदी में जा गिरी। घटना के समय अधिकतर यात्री नींद में थे।

गहरी नींद में सो रहे थे यात्री तभी 70 फीट की ऊंचाई से गिरी बस, 6 की मौत, 2 लापता

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और एसपी मोनिका शुक्ला सहित पूरा प्रशासन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव मामूली घायल हो गए। कलेक्टर ने एक गंभीर घायल को इलाज के लिए 5 हजार रुपये दिए, और घायलों को दस-दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि ब्लड बैंक से देने की घोषणा की है। वही कलेक्टर ने बताया कि क्रेन द्वारा बस को बाहर निकाला गया, जिसमें दो साल के मासूम बच्चे की लाश मिली है।

गहरी नींद में सो रहे थे यात्री तभी 70 फीट की ऊंचाई से गिरी बस, 6 की मौत, 2 लापता
मृतकों के नाम
1. रवि बंसल जिला छतरपुर
2. सागर बाई रायसेन।
3. अनवर खान सागर।
4- उजेफा खान बेगमगंज।।
5- दीपक बंसल उम्र 2 साल।
6. एक अज्ञात व्यक्ति की पहचान नही हो पाई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो