scriptखंडेरा की छोलेवाली माता मंदिर में 18 हजार फीट की चुनरी चढ़ाई | Chunri climb of 18 thousand feet in Chholewali Mata temple of Khandera | Patrika News

खंडेरा की छोलेवाली माता मंदिर में 18 हजार फीट की चुनरी चढ़ाई

locationरायसेनPublished: Oct 04, 2019 12:22:45 am

माध्यम ग्रुप और नपाध्यक्ष जमना सेन द्वारा लगातार नौवीं साल यह चुनरी यात्रा निकाली गई

Chunri climb of 18 thousand feet in Chholewali Mata temple of Khandera

Raisen. On Thursday, a journey of 18 thousand meters long Chunri was taken from the city to the temple of Cholewali Mata in Khandera. Around five thousand devotees participated in the 18 km long journey from Raisen to Khandera. This Chunri Yatra was taken out by the Madhyam Group and the President, Jamana Sen for the ninth consecutive year. The journey, which started from three thousand meters, reached 18 thousand meters this year, in which thousands of devotees from rural areas including Raisen

रायसेन. गुरुवार को नगर से खंडेरा स्थित छोलेवाली माता के मंदिर तक 18 हजार मीटर लंबी चुनरी की यात्रा निकाली गई। रायसेन से खंडेरा तक 18 किमी लंबी यात्रा में लगभग पांच हजार श्रद्धालु शामिल हुए। माध्यम ग्रुप और नपाध्यक्ष जमना सेन द्वारा लगातार नौवीं साल यह चुनरी यात्रा निकाली गई। तीन हजार मीटर से शुरू हुई यात्रा इस साल 18 हजार मीटर तक पहुंच गई, जिसमें शामिल होने के लिए रायसेन सहित ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। दोपहर 12 बजे शुरू हुई यात्रा शाम पांच बजे खंडेरा पहुंची।
जहां जमना सेन सेन सहित उनके परिवार और श्रद्धालुओं ने माता को चुनरी भेंट की। चुनरी यात्रा में बाहर से बुलाए गए ढोल, तासे, बैंड, अखाड़ों के साथ विभिन्न वेशभूषा में नर्तकों के दल शामिल थे, जो श्रद्धालुओं का मनोरंजन करते चल रहे थे। इससे पहले माता मंदिर सांची रोड पर पूजन-अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में जमकर उत्साह था। माता रानी के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु हाथों में चुनरी थामे चल रहे थे।
जगह-जगह स्वागत
इस विशाल चुनरी यात्रा का नगर में सामाजिक संगठनों, संस्थाओं द्वारा जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने यात्रियों का स्वागत किया।

चार घंटे बंद रहा वाहनों का आवागमन
इस चुनरी पदयात्रा के दौरान करीब ४ घंटे नेशनल हाईवे से लेकर सागर भोपाल स्टेट हाईवे से वाहनों का आवागमन बंद रहा। इस दौरान भोपाल रोड पर तथा सागर रोड पर नकतरा के पास वाहनों को रोका गया। इनमें कई यात्री वाहन भी शामिल थे, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मां दुर्गा को चढ़ाई 151 मीटर लंबी चुनरी
दीवानगंज. नवरात्रि के पांचवें दिन कस्बा दीवानगंज में पुराने गुरुद्वारा से शाम पांच बजे १५१ मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई। यह चुनरी यात्रा दीवानगंज के ग्वाल चमेली, गुसाई मोहल्ला, कोरी, मोहल्ला भवानी चौक, मार्गों से होते हुए शाम आठ बजे खेड़ापति हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। इस यात्रा में माता, बहनों और श्रद्धालुओं ने नंगे पैर चलकर खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए चलरहे थे।
साथ ही नृत्य भी कर रहे थे। चुनरी यात्रा का यह चौथा वर्ष है, हर साल चुनरी यात्रा में कुछ मीटर की बढ़ोतरी की जाती है। यहां खेड़ापति हनुमान मंदिर स्थित मां दुर्गा के भव्य मंदिर बना है। चुनरी यात्रा समापन के समय खेड़ापति हनुमान मंदिर पर रात आठ बजे महाआरती का भव्य आयोजन रखा गया है।

खेड़ापति माता को चढ़ाई 11 सौ फीट की चुनरी
बेगमगंज. गुरुवार को पंचमी के अवसर पर हिन्दू युवा सेवादल के तत्वाधान में चंदेवा एवं 11 सौ फीट लम्बी चुनरी पदयात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल हुए। चुनरी यात्रा के दौरान पूरा नगर भक्तिमय नजर आया। यात्रा में शामिल श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
चंदेवा व चुनरी यात्रा हिन्दू युवा सेवादल अध्यक्ष अंकित पटेल एवं संरक्षकों तथा पूर्व अध्यक्षों के नेतृत्व में नया बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुरू हुई।
यात्रा में युवा हाथ में भगवा ध्वज अपने हाथों में लिए हुए चल रहे थे, जिनके पीछे गाजे-बाजों की धुन पर नाचते, थिरकते हुए एवं अखाड़ों के युवा लेझमें बजाते करतब दिखाते चल रहे थे, जिनके पीछे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं 11 सौ फीट लम्बी चुनरी पकड़कर नंगे पैर चल रही थी। यात्रा का सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह स्वागत किया।
इस अवसर पर पं. लक्ष्मीनारायण चतुर्वेदी, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादव, सेवादल अध्यक्ष अंकित पटेल, कमल साहू, गजेन्द्र ठाकुर एड., राम सेवक घोषी, समकित जैन, अमन राय, अमन शर्मा, ज्योति श्रीवास्तव, सीएम साहू, रवि नारायण रावत, प्रदीप यादव, विनोद श्रीवास्तव, नवल किशोर यादव, चन्द्रेश लोधी, गुलाब रजक, पुष्पेन्द्र सिंह, बृजेश लोधी, प्रदीप करोलिया आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो