script

सीनियर रस्साकशी मेें सीएल आर्य और जूनियर वर्ग में चावरा स्कूल चैम्प्यिन

locationरायसेनPublished: Jan 14, 2020 11:58:25 pm

इसके अलावा जूनियर और सीनियर वर्ग में फुटबॉल के मुकाबले खेले गए

CL Arya and Chavara School Champion

Mandi deep. The final match of Senior and Junior was played in Tursakashi on Tuesday, the ninth day of the inter-school sports competition organized by the municipality. Apart from this, football matches were played in junior and senior category. Earlier, the city civic president Badri Singh Chauhan Councilor Shahid Ali, Nisar Ullah, Raja Meena, Subodh Jain, Vineet Gautam, Jeetu Mainar Neeraj Sarathe, Ajay Sankale and other citizens of the city started the football competition by performing Sara

मंडीदीप. नगर पालिका द्वारा आयोजित अंतर विद्यालयीन खेल प्रतियोगिता के नौवें दिन मंगलवार को रस्साकशी में सीनियर और जूनियर का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसके अलावा जूनियर और सीनियर वर्ग में फुटबॉल के मुकाबले खेले गए। इससे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान पार्षद शाहिद अली, निसार उल्ला, राजा मीणा, सुबोध जैन, विनीत गौतम, जीतू मैना्र नीरज सराठे, अजय सांकले सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने सरस्वती पूजा कर फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
रस्साकशी में इनके बीच रहा मुकाबला
नपा की खेल प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को रस्साकशी के सीनियर वर्ग में सीएल आर्य स्कूल विजेता, गोल्डन कैरी उपविजेता तथा चावरा स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। वहीं जूनियर वर्ग मेंं चावरा स्कूल विजेता, ग्रेफाइट स्कूल उपविजेता तथा सीएल आर्य स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा मंगलवार को सीनियर एवं जूनियर वर्ग में फुटबॉल के भी मुकाबले खेले गए। बुधवार को फुटबॉल के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
रस्साकशी के विजेता
रस्साकशी में माध्यमिक स्तर पर आयोजित बालिका वर्ग में एकलव्य स्कूल विजेता, गायत्री स्कूल उपविजेता तथा द सन राइर्जस स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। वहीं माध्यमिक स्तर पर बालक वर्ग में एकलव्य स्कूल विजेता, ऑल एंंजिल्स स्कूल उपविजेता तथा द सन राइर्जस स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। रस्साकशी में सीनियर बालिका वर्ग में चावरा स्कूल विजेता, शासकीय हाई स्कूल सतलापुर उपविजेता तथा शासकीय कन्यशाला मंडीदीप तीसरे स्थान पर रही। वहीं जूनियर वर्ग में चावरा स्कूल विजेता, ग्रेफाइट स्कूल उपविजेता तथा सीएल आर्य स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। मंगलवार को सीनियर और जूनियर के बालक वर्ग में रस्साकशी के मुकाबले खेले जाएंगे।
केटीआर-आशीेष और स्काई-यासिर के बीच होंगे सेमीफाइनल मुकाबले
रायसेन. शहर के खेल स्टेडियम में चल रही आरपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। मंगलवार को हुए चार सुपर सिक्स मुकाबलों में सेमीफइनल टीमों का निर्णय हुआ। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष एस मुनियन ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और खुद खेलकर मैच का शुभारंभ किया। पहले मैच में स्काई इलेवन और राजमीणा इलेवन के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पहले खेलते हुए स्काई इलेवन ने आठ ओवर में १०४ रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए राज मीणा इलेवन कुल ८० रन बना सकी।
peoदूसरे मैच में न्यू स्टार इलेवन ने पहले खेलते हुए आठ ओवर में ६७ रन बनाए, जिसके जवाब में यासिर इलेवन की टीम ने सात ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर जीत हासिल की। तीसरे मैच में केटीआर इलेवन ने पहले खेलते हुए आठ ओवर में १०८ रन बनाए, जवाब में राजमीणा इलेवन ९६ रन ही बना सकी। चौथे और अंतिम मैच में आशीष इलेवन और यासिर इलेवन के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पहले खलते हुए आशीष इलेवन ने छह ओवर में ९९ रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए यासिर इलेवन की टीम ७५ रन ही बना सकी। आज सुबह १० बजे से पहला सेमीफाइनल केटीआर इलेवन और यासिर इलेवन के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल स्काई इलेवन और आशीष इलेवन के बीच होगा। दोपहर तीन बजे से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो