scriptसीएल आर्य, गोल्डन कैरी और ग्रेफाइट स्कूल सेमीफाइनल में | CL Arya, Golden Carry and Graphite School in semifinals | Patrika News

सीएल आर्य, गोल्डन कैरी और ग्रेफाइट स्कूल सेमीफाइनल में

locationरायसेनPublished: Jan 16, 2020 11:34:40 pm

दूसरा सेमीफाइनल मैच गोल्डन कैरी स्कूल और ओरियंटल स्कूल के बीच खेला गया

CL Arya, Golden Carry and Graphite School in semifinals

Mandi deep. On Thursday, the 11th day of the inter-school sports competition organized by the municipality was played against the kabaddi in the senior and junior boys section. In this sports competition held at Mangal Bazar, Government School Ground, the first semi-final match was played between CL Arya School and Government Boys School in the senior category. In this, CLarya School reached the finals by being the winner.

मंडीदीप. नगर पालिका द्वारा आयोजित अंतर विद्यालयीन खेल प्रतियोगिता के ११वें दिन गुरुवार को सीनियर एवं जूनियर बालक वर्ग में कबड्डी के मुकाबले खेले गए। शासकीय स्कूल मैदान मंगल बाजार में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में पहला सेमीफाइनल मुकाबला सीएल आर्य स्कूल और शासकीय बालक स्कूल के बीच खेला गया। इसमें सीएलआर्य स्कूल विजेता रहकर फाइनल में पहुंच गया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच गोल्डन कैरी स्कूल और ओरियंटल स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें गोल्डन कैरी स्कूल विजेता रहा और फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। शुक्रवार को इस वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
इससे पहले नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान, नगर के गणमान्य नागरिकों सहित पार्षदों ने सरस्वति पूजा कर कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
गोल्डन कैरी स्कूल बना विजेता
बालक जूनियर वर्ग में पहला सेमीफाइनल मुकाबला गोल्डन कैरी स्कूल और बिंदिया पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। इसमें गोल्डन कैरी सकूल विजेता रहा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकबाला राज हाईट्स और ग्रेफाइट स्कूल के बीच खेला गया। इसमें ग्रेफाइट स्कूल विजेता रहा। दोनो ही विजेता टीमों के बीच शुक्रवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा माध्यमिक स्तर पर भी बालक वर्ग में कबड्डी के मुकाबले खेले जाएंगे।
टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
थालादिघावन. ग्राम में गुरुवार को वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता प्रांरभ हुई। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के लिए पूर्व जनपद अध्यक्ष दीवान सिंह पटेल, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष उदयपुरा संतोष कुमार लोधी पहुंचे। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 41000 रुपए विधायक देवेन्द्र पटेल, द्वितीय पुरस्कार 21000 रुपए सरपंच जयवंती कुबेर सिंह और सुनील कुमार लोधी जनपद सदस्य द्वारा दी गई है। इस मौके पर भोपाल सिंह पवैया युवा जिला अध्यक्ष, प्रताप सिंह लोधी, अनिरुद्ध गौर थाना प्रभारी, धनश्याम पवैया जनपद उपाध्यक्ष, गडुडूभैया, महेश धनोलिया, सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश पवैया, जगदीश रिठोनिया आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो