scriptनई शिक्षा नीति के लिए की जा रही प्रतियोगिता | Competition for new education policy | Patrika News

नई शिक्षा नीति के लिए की जा रही प्रतियोगिता

locationरायसेनPublished: Sep 27, 2020 11:49:00 pm

इन कार्यक्रमों के माध्यम से विद्या भारती जनमानस एवं नई शिक्षा नीति के मुख्य बिंदुओं की जानकारी लेना चाहता है

नई शिक्षा नीति के लिए की जा रही प्रतियोगिता

नई शिक्षा नीति के लिए की जा रही प्रतियोगिता

बेगमगंज. नगर में विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विवेकानंदपुरम में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्कूली छात्र, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में पढऩे वाले छात्रों और नागरिकों के लिए तीन वर्गों एवं 13 भाषाओं में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन आनलाइन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से विद्या भारती जनमानस एवं नई शिक्षा नीति के मुख्य बिंदुओं की जानकारी लेना चाहता है। इसे लागू करने में समूचे शिक्षण समुदाय की भागीदारी हो सके। विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश शर्मा ने विद्यालय के आचार्यों, पूर्व छात्रों का मार्गदर्शन करते कहा कि यह प्रतियोगिता 25 सितंबर से प्रारंभ हुई और यह दो अक्टूबर तक चलेगी।

जिले में 9 शिशु मंदिर
विद्यालय के व्यवस्थापक रमाकांत मिश्रा ने कहा कि रायसेन जिले में नौ शिशु मंदिर चल रहे हैं, जिसमें रामलीला मैदान रायसेन, रानी दुर्गावती छात्रावास रायसेन, विवेकानंदपुरम बेगमगंज, हनुमान बाग बेगमगंज, सिलवानी, बरेली, सियरमऊ, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर शामिल हैं। प्रतियोगिता के जिला संयोजक राजेश गोस्वामी रायसेन प्राचार्य के निर्देशानुसार जिले का कार्य चल रहा है।

मेधावी छात्रों को बांटे लैपटॉप प्र्रमाण-पत्र
बेगमगंज. मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना के तहत शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में ८५ प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रमाण-पत्र बांटे गए। उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य बीपी रैकवार द्वारा छात्रा साक्षी पटेल, प्रियांशी उदैनिया, निधि सोनी, अनुज घोसी, सत्यम यादव, पूनम सोलंकी, कनीजा, प्रमोद साहू को प्रमाण पत्र प्रदान दिए गए। इसके अलावा कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में प्राचार्य आरजी कुर्मी द्वारा १६ छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो