scriptप्रदेश के विकास और निर्माण में योगदान, समर्पण का संकल्प | Contribution in the development of the state, resolve to surrender | Patrika News

प्रदेश के विकास और निर्माण में योगदान, समर्पण का संकल्प

locationरायसेनPublished: Nov 01, 2019 11:52:36 pm

मप्र का स्थापना दिवस शुक्रवार को रायसेन सहित जिले में पूरे उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Contribution in the development of the state, resolve to surrender

Raisen. Madhya Pradesh Foundation Day was celebrated with full enthusiasm, enthusiasm and joy in the district including Raisen on Friday. School Education Minister Dr. Prabhuram Choudhary inaugurated the flag in a ceremony organized in the Government Girls Higher Secondary School campus located at the district headquarters. This was followed by the singing of the national anthem.

रायसेन. मप्र का स्थापना दिवस शुक्रवार को रायसेन सहित जिले में पूरे उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने ध्वजाहोरण किया। इसके बाद राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर चौधरी ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तथा मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने तथा समर्पित भाव से समृद्ध प्रदेश के निर्माण एवं समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दिलाया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रामनारायण चतुर्वेदी के पुत्र बृजेश चतुर्वेदी, पूर्व सैनिक मुन्नालाल सहित धर्मगुरुओं श्रीलंका महाबोधी सोसायटी के भंंते चन्द्ररतन, धर्म गुरु राजू शर्मा, शहर काजी जहीर उद्दीन, फादर फिलीप को सम्मानित किया। समारोह में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिनमें देश की संस्कृति के ओत-प्रोत नृत्य, गीत प्रस्तुत किए। ड्रीम इंडिया कान्वेंट स्कूल, ब्राईट केरियर पब्लिक स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटनदेव के छात्र-छात्राओं के दल द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मार्शल आर्ट का तथा भोपाल से आए कलाकारों द्वारा कठपुतली का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष जमना सेन, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत अवि प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।
उत्कृष्ट विद्यालय में मनाया स्थापना दिवस
उदयपुरा.शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र पटेल ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान और मप्र गान का गायन किया गया। इस अवसर पर शालेय स्टॉफ के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र पटेल के साथ जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष केशव सिंह पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा, साहबलाल तिवारी, श्रीराम रघु, राजेन्द्र रघु, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता बृजगोपाल लोया, शिब्बूलाल साहू साहू, हरिसिंह खत्री, संजय रघु, एसडीएम बृजेंद्र रावत, तहसीलदार बृजेश सिंह, जनपद सीईओ ललित त्रिपाठी आदि मौजूद थे।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं भी नजर आईं
बेगमगंज. स्थापना दिवस कार्यक्रम में अधिकारियों की रुचि नहीं होने के कारण असुविधाओं की भेंट चढ़ गया। कार्यक्रम में आमंत्रण पत्र छपवाए गए थे, जिसमें किसी अतिथि का नाम भी नहीं दर्शाया गया। सैकड़ों छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया और उन्हें स्कूल वापस लौटना पड़ा। कार्यक्रम में पहुंचीं जनपद पंचायत अध्यक्ष कृष्णकांता साहब सिंह पटेल को मुख्यअतिथि बनाया गया, जिन्होंने सेंट थामस कॉन्वेंट स्कूल में ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया।
कार्यक्रम में विकासखंड स्तर पर समस्त स्कूलों को आमंत्रण देना था, लेकिन पांच स्कूलों के 25-25 बच्चे आमंत्रित किए गए। जबकि मात्र तीन स्कूलों के बच्चे ही शामिल हुए उन्हें भी जगह नहीं होने के कारण वापस भेज दिया गया। जब एसडीएम अनिल जैन से पूछा गया, तो उन्होंने जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि कोई भी कार्यक्रम हो सकारात्मक देखें। वहीं बीआरसीसी भगवान सिंह ने बताया कि यह मुख्य कार्यक्रम विकासखंड स्तरीय था इसलिए इसमें कुछ स्कूलों व कम बच्चे बुलाने के निर्देश थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो