scriptConversion of 3 children - name changed in Aadhar card and school | शिशु गृह में 3 बच्चों का धर्मांतरण - स्कूल सहित आधार कार्ड में भी बदला दिया नाम | Patrika News

शिशु गृह में 3 बच्चों का धर्मांतरण - स्कूल सहित आधार कार्ड में भी बदला दिया नाम

locationरायसेनPublished: Nov 13, 2022 11:41:18 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

3 बच्चों के धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आया है, हैरानी की बात तो यह है कि शिशु गृह के संचालक ने न सिर्फ उनका नाम बदला, बल्कि आधार कार्ड पर भी उनके नाम शाहरूख, सुहाना और रूखसाना रख दिए.

dhrman.jpg

रायसेन. शिशु गृह में पिछले तीन सालों से रह रहे 3 बच्चों के धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आया है, हैरानी की बात तो यह है कि शिशु गृह के संचालक ने न सिर्फ उनका नाम बदला, बल्कि आधार कार्ड पर भी उनके नाम शाहरूख, सुहाना और रूखसाना रख दिए, जैसे ही इस बात की भनक राष्ट्रीय बाल आयोग को लगी तो हडक़ंप मच गया। फिलहाल सभी दस्तावेजों को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.