स्वच्छता की परीक्षा में फेल होने का खतरा
रायसेनPublished: Aug 19, 2023 08:35:31 pm
कभी भी आ सकती है टीम, नहीं दिख रही तैयारियां, नपा भी निराश, बारिश बिगाड़ रही सूरत।


स्वच्छता की परीक्षा में फेल होने का खतरा
रायसेन. इस साल स्वचछता सर्वेक्षण में देरी हो गई है, लेकिन इस माह सर्वेक्षण के लिए टीम के आने की पूरी संभावना है। नगर पालिका द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए डाक्यूमेंटेशन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। अब जमीनी स्तर पर उसका सत्यापन होना है। गत वर्ष नगर पालिका रायसेन की स्वच्छता रेंकिंग में गिरावट हुई थी, जिसे सुधारने के दावे के साथ नपा ने इस साल तैयारियां शुरू की थीं, जो अब फेल होती नजर आ रही हैं। जिससे रेंकिंग में सुधार की जगह और गिरावट की आशंका है। सर्वेक्षण में नागरिकों की सहभागिता से रेटिंग सुधरेगी, लेकिन वर्तमान हालात ऐसे नहीं हैं कि नागरिक खुलकर स्वच्छता की दुहाई दे सकें।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण इस बार 9500 अंकों का हो रहा है, जिसमें सर्वाधिक अंक सेवा स्तर प्रगति के हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण टीम के आने से पहले पत्रिका ने शहर का भ्रमण कर स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया, तो नपा की तैयारियां शून्य नजर आईं। शहर के गली मोहल्त्लों में कचरे के ढेर लगे हैं। बारिश से कचरे के ढेर से सड़ांध आ रही है। खाली प्लॉटों में कचरा के साथ डस्टबिन सडक़ रहे हैं।
हालात ऐसे हैं कि नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारियों ने भी सर्वेक्षण में अच्छी अंक पाने की उम्मीद छोड़ दी है। प्रयासों के बाद भी शहर की खुली नालियां स्टार रेटिंग प्रभावित करने में सबसे अधिक खतरा बन रही हैं। जगह-जगह कचरे के ढेर अंकों में सेंध लगाएंगे।
लगातार गिरी है नपा की रेंक
पिछले कुछ सालों के स्वच्छता सर्वेक्षण पर नजर डालें तो स्टेट स्तर पर नगर नगर पालिका रायसेन की रेंक में लगातार गिरावट हुई है। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर बीते साल मामूली सुधार हुआ था।
इस तरह रही चार साल की रेंकिंग।
वर्ष नेशनल स्टेट
2019 85 11
2020 74 13
2021 131 28
2022 115 50
बारिश बिगाड़ रही खेल
स्वच्छता सर्वेक्षण के समय को लेकर नगर पालिका सांसत में है। गर्मियों में सर्वेक्षण के लिए की गई तैयारियां अब बारिश में सिमट गई हैं। सफाई की व्यवस्था चौपट हो गई है। जगह-जगह पानी का भराव हो रहा है। नालियों में गंदगी भरी है। ये खुली नालियां सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। यही कारण है कि नगर पालिका भी अब सर्वेक्षण में कुछ अच्छे की उम्मीद छोड़ चुकी है।
इनका कहना है
हमने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए पूरी तैयारियां की थीं, लेकिन अब बारिश शुरू हो गई है। व्यवस्थाओं को बनाए रखने में दिक्कतें आ रही हैं। फिर भी सर्वेक्षण में अच्छे प्रदर्शन के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उम्मीद है सब कुछ अच्छा होगा।
अभिषेक मालवीय, नंजीनियर नगर पालिका रायसेन
------------------