समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों की धरपकड़ करें
बेगमगंज. पुलिस अनुभाग के तीन थानों में बेगमगंज, गैरतगंज एवं देवनगर के थाना प्रभारियों की विशेष बैठक लेकर एसडीओपी सुनील बरकरे ने आवश्यक निर्देश दिए। एसडीओपी ने कहा कि अपराध पर सख्ती से नियंत्रण करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हो जाएं। कोई भी असामाजिक तत्व बच ना पाए और समाज विरोधी गतिविधियों में संलग्न अपराधियों की धरपकड़ करें। इस दौरान उन्होंने लंबित अपराधिक प्रकरण के साथ ही लंबित मर्ग प्रकरण और लंबित शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। सीएम हैल्पलाइन का शीघ्र निराकरण करें ताकि फरियादी पक्ष पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट होकर न्याय प्राप्त कर सके, इसमें कोताही नहीं बरतें।
उन्होंने कहा कि आगामी समय में होने वाले नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर निर्देश दिए कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिकतत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरु की जाए। रात्रि गश्त के साथ वाहनों की सघन चैकिंग करें। जुआ-सट्टा व अवैध शराब सहित विभिन्न प्रकार के बिकने वाले नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई की जाए। एसडीओपी बरकरे ने बेगमगंज, गैरतगंज एवं देवनगर थानों के क्राइम रिकॉर्ड का निरीक्षण भी किया।