scriptसबकी खुशहाली की कामना लेकर रवाना हुए श्रद्धालु | Devotees with a wish for everybody's happiness | Patrika News

सबकी खुशहाली की कामना लेकर रवाना हुए श्रद्धालु

locationरायसेनPublished: Jan 03, 2019 08:10:30 pm

साईंखेड़ा गांव के 15 श्रद्धालु कड़ाके की सर्दी में खुशहाली की कामना लेकर पिंड भरते हुए नर्मदा घाट बौरास के लिए रवाना हुए।

patrika news

Sikkheda 15 devotees of Sikkheda village wished for the prosperity of the Kadak in the winter and went to the Narmada Ghat for the Burraas. The pilgrims were welcomed by the villagers. Among the pilgrims, rural small red pal, Ramkrishna Pal, Umesh Gaur, Ram Gopal Raghu, Ram Prasad Rai, Suresh Pal, Dhan Singh Chandel, Ramesh Gaur, Rajkumar Sahu, Rakesh Pal, Mahesh Pal, Kailash Pal, Shivkumar Rai, Chhotu Rai, Suraj Patwa , Hariom Rai, Harishankar Rai, Umakant Roy etc. are included.

साईंखेड़ा. साईंखेड़ा गांव के 15 श्रद्धालु कड़ाके की सर्दी में खुशहाली की कामना लेकर पिंड भरते हुए नर्मदा घाट बौरास के लिए रवाना हुए। ग्रामीणों के द्वारा श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं में ग्रामीण छोटे लाल पाल, रामकृष्ण पाल, उमेश गौर, राम गोपाल रघु, रामप्रसाद राय, सुरेश पाल, धन सिंह चंदेल, रमेश गौर, राजकुमार साहू, राकेश पाल, महेश पाल, कैलाश पाल, शिवकुमार राय, छोटू राय, सूरज पटवा, हरिओम राय, हरिशंकर राय, उमाकांत राय आदि शामिल है।
आज से प्रारंभ होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
सिलवानी. नगर के कांठिया मंदिर परिसर में शुक्रवार से सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीराधारमण सरकार समिति के द्वारा आयोजित की जा रही कथा में कथा वाचक सुशील महाराज के द्वारा भगवान की वाणी का श्रवण श्रद्धालुओं को कराया जाएगा। कथा वाचक के व्याख्यान का समय दोपहर एक बजे से अपरान्ह 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से तय समय पर कार्यक्रम में शामिल होकर कथा श्रवण करने का आग्रह किया है।
शिवमहापुराण कथा आज से
बरेली. मानस मंडल सम्मेलन समिति के तत्वावधान में शुक्रवार से 10 जनवरी तक सात दिवसीय मानस सत्संग भवन में श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कथा प्रारंभ होने से पहले दोपहर 12 बजे से श्री शिवमंदिर शक्तिनगर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। गाजे बाजे के साथ शक्तिनगर से प्रारंभ शोभायात्रा, हाइवे से होती हुई कथा स्थल पहुंचेगी। शोभायात्रा में कथा व्यास ब्रह्मचारी महाराज सहित सभी यजमान विशेष रूप से शामिल होंगे।
मानस सम्मेलन समिति के अध्यक्ष लेखचंद राजपूत ने अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्मलाभ लेने की अपील की है। कथा दोपहर एक से शाम पांच बजे तक है।
सात दिवसीय राम चरित मानस महायज्ञ शुरू
दीवानगंज. नगर में सात दिवसीय रामचरित मानस एवं भागवत कथा का शुभारंभ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। ग्राम कुल्हाडिय़ा डोला घाट पर शुरू हुई कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।
कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं। ढोला घाट पर बीते आठ साल से अखंड रामायण पाठ चल रहा है। यह कथा और मानस महायज्ञ चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज की उपस्थिति में संपन्न हो रहा है। कथा 7 दिन चलेगी, नौ जनवरी को समापन होगा। इस दिन प्रसाद के रूप में भंडारा किया जाएगा। कथा पंडित संजय तिवारी के साथ वेद पाठी ब्राह्मणों के सानिध्य में कथा होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो