scriptसाप्ताहिक सत्संग में श्रद्धालुओं ने पांच करोड़ रामनाम का किया लेखन | Devotees write five crore Ramnamas in weekly satsang | Patrika News

साप्ताहिक सत्संग में श्रद्धालुओं ने पांच करोड़ रामनाम का किया लेखन

locationरायसेनPublished: Oct 06, 2020 12:38:51 am

नर्मदा अंचल के अवधूत आश्रम शिव मंदिर बारह कलां में साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम संपन्न हुआ

साप्ताहिक सत्संग में श्रद्धालुओं ने पांच करोड़ रामनाम का किया लेखन

साप्ताहिक सत्संग में श्रद्धालुओं ने पांच करोड़ रामनाम का किया लेखन

उदयपुरा. नर्मदा अंचल के अवधूत आश्रम शिव मंदिर बारह कलां में साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन फूलवती गिरी गोस्वामी सरपंच के परिवार द्वारा कराया गया। इसमें स्वामी नित्यानंद गिरी महाराज के आशीर्वाद से नर्मदा अंचल के रामचरितमानस प्रवक्ताओं द्वारा सप्ताह में गांव-गांव जाकर नि:शुल्क सत्संग सेवा एवं सुमरन का कार्यक्रम किया जाता है।
प्रस्तुति ने श्रोताओं को आत्मविभोर कर दिया
ग्राम बारहकलां में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में धर्माधिकारी पंडित राजन शास्त्री केलकच्छ, पंडित हरिदत्त शास्त्री संगीता चारी, पंडित नर्मदा प्रसाद रामायणी नरसिंहपुर, पंडित सुदर्शन शास्त्री, पंडित अर्जुन भार्गव रामायणी एवं नवोदित व्यास पंडित सुदामा प्रसाद शास्त्री द्वारा उपस्थित रहे।
पांच करोड़ से अधिक राम नाम लेखन
कार्यक्रम के संचालक अधिवक्ता चतुरनारायण रघुवंशी ने बताया कि श्रीरामचरितमानस विद्यापीठ द्वारा स्थापित नित्यानंद राम नाम लेखन संग्रह बैंक में विभिन्न ग्रामों से राम नाम लेखन का लेखन कार्य चल रहा है, जिसमें अभी तक पांच करोड़ से अधिक राम नाम लेखन संग्रह एकत्रित हो चुका है।
कार्यक्रम में कोरोना महामारी के बचाव एवं उपायों का विशेष ध्यान रखा गया। मंगल आरती में संतोष उपाध्याय, कमलेश दीक्षित, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, उमेश मेहरा, मान सिंह खुरयात, केशव सिंह राजपूत, ओंकार सिंह पटेल, लाल सिंह लोधी, केशव भार्गव, देवेंद्र नोरिया, शिवचरण राजपूत, धीरज तिवारी, राम कुमार सोनी, तिलक सिंह परमार, भरत सिंह राजपूत सहित विभिन्न ग्रामों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
रामचरित मानस की प्रति भेंट की
मानस विद्यापीठ की ओर से बांसखेड़ा के साहिब अहिरवार को रामचरित मानस की प्रति भेंट की गई। कार्यक्रम प्रभारी प्रेम शंकर चंदेल ने अंगले कार्यक्रम की घोषणा की। सभी ने कोरोना महामारी से मुक्ति पाने के लिए शिव दरबार में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो