script

विश्वकर्मा समाज कीे अलग पहचान

locationरायसेनPublished: Sep 17, 2018 07:39:01 pm

Submitted by:

brajesh tiwari

भगवान विश्वकर्मा की जयंती श्रद्धाभक्ति के माहौल में मनीं ,वनमंत्री ने धर्मशाला निर्माण में दिए दस लाख रू.सब हेडिंग-तीज-त्यौहार-जिले में निकाली विश्वकर्मा भगवान की शोभायात्राएं

patrika news

भगवान विश्वकर्मा की जयंती श्रद्धाभक्ति के माहौल में मनीं ,वनमंत्री ने धर्मशाला निर्माण में दिए दस लाख रू.
सब हेडिंग-तीज-त्यौहार-जिले में निकाली विश्वकर्मा भगवान की शोभायात्राएं

रायसेन. विश्वकर्मा समाज के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा की जयंती सोमवार को श्रद्धालुओं द्वारा असीम उत्साह व श्रद्धाभक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाई गई। कुटीर उद्योगों ,इंडस्ट्रीज, कल कारखानों में एक दिन का अवकाश रखकर उद्योगपतियों,कारोबारियों ने मशीनों,औजारों सहित भगवान विश्वकर्मा की पूरे विधि विधान से हवन पूजन कर जयंती मनाई गई। जिले के औद्योगिक नगरी मंडीदीप,सलामतपुर,दीवानगंज की फैक्ट्रियों में विश्वकर्मा भगवान की जयंती व पूजन आरती की गई। इसके बाद भंडारे और महाप्रसादी वितरण के कार्यक्रम हुए ।जिला विश्वकर्मा समाज समिति द्वारा सोमवार को दोपहर शहर के शगुन मैरिज गार्डन मुखर्जी नगर कॉलोनी में आराध्यदेव भगवान विश्वकर्मा का जयंती महोत्सव मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वनमंत्री डॉ.गौरी शंकर शेजवार उपस्थित हुए। जबकि विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जिपं अध्यक्ष भंवरलाल पटेल,विधायक प्रतिनिधि डॉ.जयप्रकाश किरार,श्री हिउस के अध्यक्ष शिवराज सिंह राजावत,विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष धनीराम विश्वकर्मा ,पार्षद सुखेंद्र बघेल,गीता विश्वकर्मा आदि उपस्थित हुए ।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए वनमंत्री डॉ.शेजवार ने आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के पालनहार हैं। उन्होंने कलाकौशल की सीख इस विश्वकर्मा समाज को दी। इनके जीवन चरित्र से शिक्षा लेते हुए कहा कि विश्वकर्मा समाज ने अन्य समाजों की तुलना में एक अलग ही पहचान बनाई है। वनमंत्री डॉ.शेजवार ने विश् वकर्मा समाज के लिए विश्वकर्मा धर्मशाला भवन निर्माण के लिए १० लाख रूपए राशि देेन की घोषणा भी की ।इस मौके पर विश्वकर्मा समाज ने वनमंत्री डॉ.शेजवार के प्रति आभार मानते हुए उनकाका शॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर कर अभिनंदन भी किया। कार्यक्रम का संचालन हरि विश्वकर्मा ने किया । इससे पहले जयंती कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, युवा प्रतिभाओं, मेधावी छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के पूर्व भगवान विश्वकर्मा की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हवन पूजन और महाआरती में समाजजनों ने परिवार सहित हिस्सा लिया । इस अवसर पर नगर विश् वकर्मा समाज के अध्यक्ष जगदीश विश् वकर्माग्, शिवनारायण विश् वकर्मा,शिवचरण,मुन्नालाल,कैलाश विश् वकर्मा, राकेश विश्श्वकर्मा,कोषाध्यक्ष एवं कर सलाहकार हरित विश्वकर्मा,हरलाल विश्वकर्मा, वकील समरथ सिंह विश् वकर्मा, जीवनलाल,मुन्नालाल विश् वकर्मा, मुन्नालाल दाऊ,बबलू मुकेश विश्वकर्मा आदि परिवार सहित मौजूद हुए ।

ट्रेंडिंग वीडियो