script

बंपर ऑफर : वैक्सीन लगवाओ सोना खरीदी में बड़ा डिस्काउंट पाओ

locationरायसेनPublished: Jun 17, 2021 08:22:40 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों ने की अनोखी पहल…वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को ही मिलेगा ऑफर का लाभ…

special_offer.jpg

रायसेन. सोने पर सुहागा वाली कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी। लेकिन अब ये कहावत सही होती भी नजर आ रही है। दरअसल मध्यप्रदेश के रायसेन के सिलवानी में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों ने अनोखी पहल की है। व्यापारियों ने अपनी दुकान से सामान खरीदने वाले लोगों द्वारा वैक्सीन लगवाने का प्रमाण पत्र दिखाने पर विशेष छूट देने की घोषणा की है। इसमें एक तोला सोना खरीदने पर एक हजार रुपए का डिस्काउंट देने की घोषणा भी शामिल है।

 

ये भी पढ़ें- बैडरूम पर बैलराजा का कब्जा, पलंग पर घंटों तक फरमाया आराम, देखें वीडियो

 

सोने पर सुहागा : वैक्सीनेशन कराओ, डिस्काउंट पाओ
गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक में वैक्सीनेशन को बढ़ाने पर चर्चा के दौरान नगर व्यापारी संघ और भारतीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रिंस समैया समेत सिलवानी के सभी व्यापारियों ने वैक्सीनेशन कराने पर ग्राहकों को अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि लगभग सभी दुकानदार लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक करने का काम करेंगे और वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों को विशेष ऑफर भी देंगे।

इन चीजों पर मिलेगी छूट..
– नगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट बताने पर ग्राहक को एक तोला सोने पर एक हजार रुपए का डिस्काउंट देंगे।
– बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी श्याम साहू ने लोहा खरीदी पर प्रति क्विंटल 200 रुपए का डिस्काउंट देंगे।
– संजीव जेके उनकी दुकान से मोटर पंप खरीदने पर 100 रुपए डिस्काउंट देंगे।
– जयबाबू जैन उनकी जनरल सामान की दुकान से कोई भी सामान खरीदने पर 5 प्रतिशत छूट देंगे।
– कृषि सामग्री विक्रेता राजेश कुशवाहा ने भी वैक्सीनेशन कराने वालों को विशेष छूट देने की घोषणा की है।

 

ये भी पढ़ें- 60 दिनों में बदली कई किसानों की तकदीर, मूंग ने लौटाई अन्नदाता के चेहरे पर मुस्कान

 

वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता फैलाएंगे व्यापारी
सिलवानी व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रिंस समैया ने बताया कि सिलवानी के अधिकांश व्यापारी वैक्सीन लगवा चुके हैं। आज से वे अपनी दुकान पर इसके स्टीकर भी लगाएंगे, जिन पर लिखा होगा कि हमारी दुकान पर काम करने वाले हर व्यक्ति और मालिक ने वैक्सीन लगवा ली है, आप भी लगवाएं। इतना ही नहीं सभी व्यापारियों ने वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अपनी-अपनी दुकान से सामान खरीदी पर ग्राहकों को छूट देने की घोषणा की है। जो ग्राहक वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दिखाएगा उसे यह छूट दी जाएगी। इससे वैसीनेशन को बढ़ावा मिलेगा।

देखें वीडियो- बैडरूम में घुसा बैल, डबल बैड पर करता रहा आराम

https://www.dailymotion.com/embed/video/x820pe7

ट्रेंडिंग वीडियो