scriptदो बार समय सीमा बढ़ाने के बाद भी पेयजल योजना अब भी अधूृरी | Drinking water scheme incomplete even after two enhancements | Patrika News

दो बार समय सीमा बढ़ाने के बाद भी पेयजल योजना अब भी अधूृरी

locationरायसेनPublished: Oct 25, 2018 11:25:01 pm

मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का कार्य प्रारंभ होने के 26 माह बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।

patrika news

Silvani Work has not been completed even after 26 months of commencement of work of CM Drinking Water Scheme. While the period of construction of the scheme has been increased twice, but the availability of Narmada water to the residents is not being available due to the sluggishness of the construction agency’s voters.

सिलवानी. मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का कार्य प्रारंभ होने के 26 माह बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। जबकि योजना के निर्माण कार्य की अवधि दो बार बढ़ाई जा चुकी है, लेकिन निर्माण एजेंसी के कर्ताधार्ताओं की सुस्त चाल के चलते नगरवासियों को नर्मदा जल की उपलब्धता नहीं हो पा रही हैं। हालांकि निर्माण एजेंसी के रसूख के चलते योजना के क्रियांवयन के जिम्मेदार अधिकारी निर्माण एजेंसी पर कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं। जबकि जानकारी के अनुसार 80 प्रतिशत राशि करीब 14 करोड़ का भुगतान निर्माण एजेंसी को किया जा चुका है।
नगरवासियों को पवित्र नर्मदा नदी का जल प्राप्त हो सके। इसके लिए 18 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य का आगाज जुलाई 16 में किया गया था। लेकिन पीसी स्नेहल कंस्ट्रक्शन कंपनी अहमदाबाद के द्वारा निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण नहीं किया गया है। 12 माह में किए जाने वाला कार्य 26 माह बीतने के बाद भी पूर्ण नहीं हो सका है।
हर स्तर पर लापरवाही
योजना के प्रारंभ से ही निर्माण एजेंसी के द्वारा प्रत्येक स्तर पर लापरवाही बरती गई। पाईप लाईन बिछाने के लिए खोदी गई नगर की सड़कों सहित गुणवत्ता पर लोगों के द्वारा सवालिया निशान लगाए जा चुके हंै। इसके अतिरिक्त गंाधी चबूतरा को भी खोदा गया था। जिस पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों के द्वारा विरोध किया गया था, लेकिन तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा निर्माण एजेंसी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
61 किलोमीटर डाली जाना है पाइप लाइन
योजना के तहत नर्मदा घाट बौरास से सिलवानी तक तथा नगर में कुल 61 किलो मीटर पाईप लाईन डाली जाना थी, लेकिन लगातार कार्य में लापरवाही बरत रही निर्माण एजेंसी के द्वारा अभी तक पाईप लाईन डालने का कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है। निर्माण एजेंसी के रसूख के चलते नगर परिषद के जिम्मेदार, निर्माण एजेंसी पर कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं।
12 सौ हैं कनेेक्शन
योजना के तहत नगर में 12 सौ नल कलेक्शन स्वीकृत हैं, जिसमें से 11 सौ उपभोक्ताओं के यहां कनेक्शन कार्य को पूर्ण किया जा चुका है। मात्र एक सौ उपभोक्ता ही शेष बचे हैं, जिनके घरो तक कनेक्शन नहीं हुए हैं।
फिल्टर प्लांट व 3 टंकी बनकर तैयार
मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत नगर में निर्माण एजेंसी के द्वारा गांधी नगर पड़ान जाने वाले मार्ग पर फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त नगर के इंदिरा आवास कॉलोनी, बस स्टैण्ड के पास तथा जेल रोड बार्ड नंबर एक में साढ़े चार लाख लीटर की क्षमता वाली पेयजल की टंकी का निर्माण कार्य भी किया जा चुका है। बावजूद भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो