scriptडंपर को लापरवाही से चला रहा था चालक , 3 लोगों को रौंदा, हुई मौत, देखें वीडियो | Dumper crushed bike riders, two people died on the spot | Patrika News

डंपर को लापरवाही से चला रहा था चालक , 3 लोगों को रौंदा, हुई मौत, देखें वीडियो

locationरायसेनPublished: Oct 24, 2019 02:35:58 pm

Submitted by:

Amit Mishra

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, लापरवाही पूर्वक डंपर चला रहा था चालक

dumper_crushed_bike_riders_today.jpg

रायसेन। जिले के पुलिस चौकी नकतरा के पास गुरूवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे सुल्तानपुर से चिलवाहा के बीच मंडीदीप से वापस अपने किटौरा गांव थाना गैरतगंज लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों को ओवरलोड रेत से भरे डंपर चालक ने रौंद दिया। घटना में बाइक सवार घायल के बहनोई व भांजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक के सर पर गंभीर चोटे आई है।


घायल को जिला अस्पताल ले गए
घायल युवक को भारत सिंह नामक आदमी ने बाइक पर बैठाकर सीधे जिला अस्पताल ले गया। जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर डॉ.यशपाल सिंह बाल्यान द्वारा उपचार चल रहा है। उधर इस सड़क हादसे से नाराज भीड़ ने चिलवाहा में रेत से भर उस डंपर को आग के हवाले कर दिया है। सड़क हादसे को अंजाम देकर डंपर चालक व हेल्पर गाड़ी से कूदकर जान बचाकर भाग गए। सड़क एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी नकतरा प्रभारी राम सिंह चौहान पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहंचे। जहां नाराज भीड़ को समझाइश देकर बिगड़ी स्थिति पर काबू किया।

घटना स्थल पर ही मौत हो गई
नकतरा पुलिस चौकी प्रभारी राम सिंह चौहान ने बताया कि गुरूवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे चिलावाह की पानी की टंकी के सामने मंडीदीप से वापस बाइक पर सवार होकर अपने गांव किटोरा थाना गैरतगंज लौट रहे ,बहनोई उसका भांजा व साले को पीछे से ओवरलोड रेत से भरे एक डंपर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाकर रौंद दिया। जिससे घायल युवक के बहनाई व उसके भांजे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

news_raisen_1.jpg

घिसटते हुए चले गए
वहीं बाइक पर ही सवार साले रामकिशन पिता माखनलाल आदिवासी उम्र 26 वर्ष निवासी किटोरा गांव थाना गैरतगंज को भी गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह सड़क दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक डंपर के नीचे फंस गई थी । यह बाइक सवार उसके पहियों के नीचे फंसकर काफी दूरी तक घिसटते हुए चले गए।

dumper_crushed_bike_riders.jpg

आरोपियों की तलाश शुरू कर दी
मृतकों में घायल रामकिशन आदिवासी के बहनोई धनराज सिंह आदिवासी उम्र 36 वर्ष, भांजा छोटू आदिवासी उम्र 15 वर्ष की मौके पर ही दुखद मौत हो गई है। घायल रामकिशन आदिवासी को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। नकतरा पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 304 अ के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो