उदयपुरा. रविवार को सुबह श्रीशिव शक्ति भारत गैस एजेंसी कार्यालय में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की 40 महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन बांटे। इस मौके पर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष गिरधारीलाल जैन, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र रघुवंशी, ऋषिराज तोमर, दिलिप विश्नोई, कृष्णकांत गुप्ता, गैस एजेंसी संचालक संदीप विश्नोई मौजूद रहे।
विधायक को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग
सिलवानी. शनिवार को क्षेत्रीय विधायक रामपालसिंह राजपूत के सिलवानी आगमन पर नगर के गणमान्य नागरिकों ने धर्मेन्द्र रघुवंशी उर्फ आदित्य के विरुद्ध बने प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की। साथ ही धारा 377 का प्रकरण समाप्त करने एवं न्याय संगत कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक ने परिजनों से इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की और घटना के प्रत्येक पहलुओं को सुना। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में निर्दोष पर कार्यवाही नहीं होगी। मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।