कथा पंडाल में एक साथ बैठेंगे अस्सी हजार श्रद्धालु
मंडीदीप में होगा भागवत कथा का भव्य आयोजन
रायसेन नगर को किया आमंत्रित।
जया किशोरी जी के मुखारबिंद से एक मई से सात मई तक कथा श्रवण कराई जाएगी।
रायसेन
Published: April 21, 2022 10:41:32 pm
रायसेन. जिले के औद्योगिक शहर मंडीदीप में एक मई से सात मई तक अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होने जा रहा है। कथा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता आयोजित हुई। इसमें उपस्थित कथा के आयोजक राजेंद्र राठौर, संयोजक कृष्ण गोपाल पाठक, मिथिलेश रघुवंशी ने सभी नगर वासियों को कथा में उपस्थित होने का आमंत्रण दिया। साथ ही उन्होंने कथा आयोजन को लेकर सुझाव भी लिए। आयोजक राजेन्द्र राठौर ने बताया कि ऐसी व्यवस्था की गई कि कथा पंडाल में करीब अस्सी हजार श्रद्धालु एक साथ बैठ सकेंगे। इसके लिए एक लाख स्क्वायर फीट का डूम टेंट लगाया जा रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए 150 पंखे और 100 कूलर पंडाल में लगाए जा रहे हैं।
कथा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह सहित वरिष्ठ मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। आयोजकों ने बताया कि एक मई को भव्य कलश यात्रा सुबह नौ बजे दुर्गा मंदिर पटेल नगर से प्रारंभ होगी। कलश यात्रा के लिए दिल्ली से बुलाई गई सुंदर कलाकारों की मंडली बुलाई गई है। जिसमें श्रीराधाकृष्ण नृत्य आदि के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जयघोष लगाए जाएंगे। कथा आयोजक राजेन्द्र राठौर द्वारा रायसेन सहित जिले भर के श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया है।
प्रतिदिन होंगे ये प्रसंग
कथा के दूसरे दिन दो मई को भगवान के वाराहा अवतार एवं शिव विवाह की कथा होगी। तीन मई मंगलवार को नरसिंह अवतार की कथा। चार मई बुधवार को बामन अवतार, श्रीराम एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा होगी। पांच मई को श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं और गोवर्धन दर्शन की कथा होगी। छह मई शुक्रवार को उद्धव गोपी संवाद एवं श्रीरुक्मणी विवाह की कथा होगी। अंतिम दिन सात मई शनिवार को राजा परीक्षित मोक्ष की कथा, सुदामा चरित्र एवं फूलों की होली होगी। उल्लेखनीय है कि पूज्य दीदी जया किशोरी की कथा सुनने के लिए दूर.दूर से भक्त आते हैं। इसको देखते हुए आयोजकों ने भव्य तैयारियां की है।

कथा पंडाल में एक साथ बैठेंगे अस्सी हजार श्रद्धालु,कथा पंडाल में एक साथ बैठेंगे अस्सी हजार श्रद्धालु
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
