रायसेन

जाने किस सॉफ्टवेयर से मिलगी रैली और आमसभा की अनुमति

चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए हर काम होगा ऑनलाइन

रायसेनSep 20, 2018 / 11:51 am

Amit Mishra

जाने किस सॉफ्टवेयर से मिलगी रैली और आमसभा की अनुमति

रायसेन. आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को और अधिक सरल और पारदर्शी बनाने के लिए इस बार निर्वाचन आयोग पूरी तरह से हाईटैक हो चुका है। सॉफ्टवेयर के माध्यम से चुनाव में लगे अधिकारी और प्रत्याशियों की हरेक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
यही नहीं मतदाताओं की समस्याओं का भी ऑनलाइन निस्तारण किया जाएगा।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर एस प्रिया मिश्रा ने बताया कि इतना ही नहीं कि वाहनों का अगर अधिग्रहण करना हो तो उसके लिए भी ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना होगी ।

बनाई नई एप्लीकेशन लोकेशन
नवंबर माह में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2018 के लिए निर्वाचन आयोग नई तकनीकों का उपयोग करेगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने सुगम, सुविधा और समाधान तीन नई एप्लीकेशन लोकेशन बनाई है।इसका उपयोग विस चुनाव में किया जाएगा।
 

सुगम एप्लीकेशन के जरिए निर्वाचन में लगने वाले वाहनों की जानकारी व उनका उपयोग चुनाव अमले द्वारा किया जाएगा।इसके अलावा सुविधा एप्लीकेशन के माध्यमों से राजनीतिक दलों को चुनाव कार्यालय में मिलने वाली तमाम अनुमति प्रदान की जाएंगी ।इसमें जनसभा, रैली व अन्य तरह की अनुमतियां शामिल हैं। साथ ही समाधान एप के द्वारा शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।

फ्लाइंग स्क्वायड की जीपीएस से निगरानी
विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों पर नजरें रखने के लिए बनाई गई फ्लाइंग स्क् वॉयड पर भी नजर रखने के लिए जीपीएस लगाया जाएगा। इसमें यह पता चलेगा कि चुनाव में तैनात अधिकारी कर्मचारियों ने चुनाव के लिए क्षेत्र में भ्रमण किया है अथवा नहीं ।
निर्वाचन आयोग ने सुविधा नामक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर बनाया है।इस सॉफ्टवेयर पर अब आमसभा,रोड शो और रैलियां ,वाहन जुलूस व नुक्कड़ सभा की अनुमति प्रत्याशी और राजनीतिक दलों के नेता अनुमति लेंगे।


आसान होगा अनुमूति लेना
निर्वाचन आयोग ने सुगम, सुविधा और समाधान तीन नई एप्लीकेशन लोकेशन बनाई है। इसका उपयोग विस चुनाव में किया जाएगा। आयोग का मानना है कि इस नई एप्लीकेशन से जहां रैली और आमसभा की अनुमति लेना आसान होगा वही यह पता चलेगा कि चुनाव में तैनात अधिकारी कर्मचारियों ने चुनाव के लिए क्षेत्र में भ्रमण किया है अथवा नहीं ।
 

Home / Raisen / जाने किस सॉफ्टवेयर से मिलगी रैली और आमसभा की अनुमति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.