बार-बार गुल रही हो बिजली, नगरवासी परेशान
मेंटनेंस के नाम पर की जा रही अघोषित बिजली कटौती।
वोल्टेज भी पर्याप्त नहीं मिल रहा।
रायसेन
Published: April 23, 2022 10:11:02 pm
रायसेन. जिले के तहसील बेगमगंज क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से नगर में लंबे सयम तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। गर्मी के मौसम में बिजली गुल होने से लोग बेहाल होने लगे। दोपहर के समय चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को कूलर-पंखों का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन बिजली नहीं रहने लोग काफी परेशान हो जाते। इसके अतिरिक्त बिजली आधारित व्यापार-व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ रहा है। बिजली अधिकारियों से संपर्क करने पर रटा-रटाया जवाब मिलता है कि मेंटनेस चल रहा है। बिजली कंपनी द्वारा लाइट कटौती का शेड्यूल जारी नहीं किया गया। जब मर्जी होती तब कुछ घंटो के लिए बिजली गुल कर दी जाती है। जब उपभोक्ता अधिकारियों एवं कंट्रोल रुम में फोन लगाते हैं, तो वहां से उन्हें कोई जवाब नहीं मिलता। क्योंकि शिकायत कक्ष में तैनात कर्मचारी फोन नहीं उठाते। जिससे बिजली कटौती का कारण भी पता नहीं चल पा रहा है।
वोल्टेज की कमी बरकरार
वहीं जब बिजली सप्लाई चालू होती है, तो कम वोल्टेज की समस्या रहती है। कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद लो वोल्टेज में सुधार नहीं हो पा रहा। नागरिकों का आरोप है कि उनके विद्युत उपकरण या तो चल नहीं रहे या फिर खराब हो जाते हैं।
रात के समय कैसा मेंटनेंस
बिजली कंपनी के अधिकारी मेंटेनेंस की बात करते हैं लेकिन एक बात समझ से परे है कि शाम से लेकर रात भर कौन-सा मेंटेनेंस चलता है। जबकि बीच-बीच में एक से लेकर दो घंटे तक बिजली गायब रहती है। गर्मी के मौसम में बिजली जाते ही लोग पसीने-पसीने हो जाते और उनकी नींद खराब होती है। तब वे उठकर अपने घर के बाहर अथवा छत पर टहलने लगते हैं। बिजली कटौती से परेशान लोगों का कहना है कि इस समय दिग्गी सरकार की याद ताजा हो गई है। जब घंटों बिजली नहीं मिलती थी और लोग परेशान होते थे।
इनका कहना
विद्युत कटौती नहीं की जा रही, फॉल्ट होने के कारण बिजली बंद हो जाती है। फिर फॉल्ट ठीक के जाने के बाद चालू कर दी जाती है। तेज गर्मी के कारण बार-बार फॉल्ट हो जाता है।
कीर्ति जैन, सहायक प्रबंधक बिजली कंपनी।

बार-बार गुल रही हो बिजली, नगरवासी परेशान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
