शॉर्ट-सर्किट से चार एकड़ की फसल जली
उदयपुरा. तहसील मुख्यालय से लगभग 10 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर स्थित ग्राम चिल्ली सिलारी के एक खेत में कंडेनसर फटने से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। इससे लगभग चार एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीण और भाजपा नेता कल्याण पटेल ने बताया कि बुधवार को दोपहर लगभग बारह बजे सीताराम धाकड़ पिता केसर सिंह धाकड़ ग्राम दिल्ली सिलारी के खेत में मोटर चल रही थी। जिसमें लगा कंडेनसर अचानक फट गया और उससे हुए शार्ट-सर्किट ने खेत में आग लगा दी, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार एवं बरेली एसडीएम को घटना की सूचना दी गई।
इस दौरान एसडीएम द्वारा तत्काल बरेली नप की दमकल को मौके पर भेजा गया। मगर जब तक बरेली से दमकल आती उससे पहले ही ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाते समय सीताराम पटेल, इंद्रपाल चौधरी, हरिगोविंद सिंह और नरेश सहित कुछ ग्रामीण झुलस गए। मगर ग्रामवासियों ने हिम्मत नहीं हारी और एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। स्थानीय अधिकारियों द्वारा किसान को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया गया।