बता दें कि शातिर चोर इतनी होशियारी से अपना काम दिखाते हैं किसी को पता भी नहीं चल पाता है। चोरों को यह भी जानकारी होती है कि बिजली सप्लाई किस समय बंद रहेगी और कब बिजली चालू होती है। उसी समय चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। बता दें कि क्षेत्र में अब तक कई बिजली ट्रांसफार्मरों से अज्ञात चोरों द्वारा ऑयल चोरी किया गया है। जिससे विद्युत कंपनी सहित उपभोक्ताओं को हजारों रुपए का चूना लग चुका।
यहां भी हो चुकी चोरी
गौरतलब है कि इसी तरह का एक मामला 12 मार्च को हुआ था जहां छोला गांव के किसान गजराज सिंह के खेत पर रात के समय ट्रांसफार्मर को उतारकर उसमें भरा हुआ 150 लीटर ऑयल चोरी कर ले गए थे। इन दोनों ही घटनाओं को एक ही तरह से अंजाम दिया गया है। अब देखना यह है कि सलामतपुर पुलिस कब तक चोरों को पकड़ पाती है।
यहां भी हो चुकी चोरी
गौरतलब है कि इसी तरह का एक मामला 12 मार्च को हुआ था जहां छोला गांव के किसान गजराज सिंह के खेत पर रात के समय ट्रांसफार्मर को उतारकर उसमें भरा हुआ 150 लीटर ऑयल चोरी कर ले गए थे। इन दोनों ही घटनाओं को एक ही तरह से अंजाम दिया गया है। अब देखना यह है कि सलामतपुर पुलिस कब तक चोरों को पकड़ पाती है।