रायसेन

गणेश विसर्जन पर निकला चल समारोह, जगह-जगह हुआ स्वागत

श्री हिउस के पदाधिकारियों द्वारा शहर में लगाई गई भगवान श्रीगणेश की सभी झांकियों को शील्ड कप व प्रशस्ति प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

रायसेनSep 23, 2018 / 11:57 pm

मनोज अवस्थी

ganesh utsav

रायसेन. रविवार की रात शहर के ह्रदय स्थल महामाया चौक में श्री उत्सव समिति के बैनर तले दस दिवसीय श्री गणेशोत्सव का समापन और अनंत चतुर्दशी पर्व असीम उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वनमंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हिउस के अध्यक्ष शिवराज सिंह कुशवाह ने की मुख्य अतिथि वनमंत्री डॉ.शेजवार ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा भगवान श्रीगणेश के साथ अनंत पूजन आरती का महत्व हमारे जीवन में आवश्यक होता है। भगवान गणनायक बुद्धि और गणों के देवता कहलाते हैं। वहीं जिपं अध्यक्ष अनीता किरार ने कहा के अनंत कोटि नायक भगवान गणेश हमारे जीवन में आए संकट को हरकर सुखी जीवन प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का संचालन कमलेश बहादुर सिंह ने किया। अध्यक्षीय उद्बोधन श्री हिउस के अध्यक्ष शिवराज कुशवाह ने दिया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
श्री हिउस के पदाधिकारियों द्वारा शहर में लगाई गई भगवान श्रीगणेश की सभी झांकियों को शील्ड कप व प्रशस्ति प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। दस दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले नपा सीएमओ ज्योति सुनेरे, बिजली कंपनी के डीई एसपी दुबे, सिटी जेई एसआर पाली, सिटी कोतवाली टीआई आशीष कुमार धुर्वे, यातायात प्रभारी समेत अन्य अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा ताईक्वांडो के खिलाडिय़ों, शहर के १३ भजन मंडलों, सुंदरकाण्ड पाठ मंडलों और ५५ मंदिरों के पुजारियों का भी शॉल श्रीफल देकर अभिनंदन किया गय । कार्यक्रम के समापन के बाद भगवान श्रीगणेश की एक से बढक़र बिजली की रंगबिरंगी रोशनी से झिलमिलाती झांकियों का चल समारोह बैंडबाजों व अखाड़ों के बीच शहर की प्रमुख सडक़ों से गुजरा।

झूमती नाचती युवाओं की टोलियां
शहर में लगी गौरी नंदन भगवान श्रीगणेश की झांकियों में हवन पूजन का सिलसिला रविवार को सुबह से ही शुरू हो गया था। दोपहर से भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया था। ढोलनगाड़ों के बीच झूमती नाचती युवाओं की टोलियां गणपति बप्पा मोरया..अगले बरस तुम जल्दी आना… के जयकारे लगाते हुए चल रही थी। शहर के प्राचीन मिश्र तालाब घाट विसर्जन कुण्ड सहित रीछन,बेतवा औरकौड़ी नदी समेत जाखा पुल बेतवानदी में गणेश प्रतिमाओं की पूजन आरती के साथ पूरे विधान पूर्वक विसर्जन कराया गया । इस दौरात तैराकों का दल मुश्तैद रहा।

Home / Raisen / गणेश विसर्जन पर निकला चल समारोह, जगह-जगह हुआ स्वागत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.