सड़क पर बना लिया गैरेज
कोतवाली के नजदीक सड़क पर वाहनों की मरम्मत की जा रही, पुलिस अधिकारी मौन।
रायसेन
Published: April 28, 2022 08:08:51 pm
रायसेन. शहर की मुख्य सड़क हो या फिर रहवासी क्षेत्रों की सड़कें टै्रफिक व्यवस्था हर जगह बिगड़ी है। जहां देखो वहीं पर वाहन खड़े नजर आते हैं, कहीं पर भी व्यवस्थित रुप से वाहन पार्किगं दिखाई नहीं दे रही। चाहे मुख्य बाजार हो या फिर यातायात थाने के सामने। जिला एवं पुलिस प्रशासन के आला अफसर भी बिगडै़ल टै्रफिक व्यवस्था में सुधार के लिए रुचि नहीं दिखाते। यही वजह है कि सागर तिराहे से आगे निकलकर कोतवाली के नजदीक सड़क के दोनों तरफ डंपर सुधारे जा रहे। यहां पर हर दिन डंपर के जैक को ऊंचाकर उनकी मरम्मत और ऑयल ग्रिसींग की जा रही है। वह भी सड़क पर वाहनों को खड़ा करके। इससे दूसरे वाहनों की आवाजाही मुश्किल होती है। लेकिन इन्हें न तो कोई रोकने-टोकने वाला और ना ही वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाती।
इसी मार्ग से तेज रफ्तार से भोपाल-सागर के बीच चलने वाली बसें भी निकलती है। तब स्थिति और ज्यादा अव्यवस्थित हो जाती। क्योंकि बस चालकों की रफ्तार कम नहीं होती और हॉर्न भी तेज बजाया जाता। ऐसे में सड़क पर चल रहे राहगीर और दो पहिया वाहन चालक खासे परेशान में रहते। मगर कोतवाली पुलिस और टै्रफिक पुलिस के जिम्मेदार अफसरों ने सड़क पर हो रहे कारोबार को रोकने और फैली अव्यवस्था को सुधारने की पहल नहीं की। हालांकि जब किसी वीआईपी का यहां से निकलना होता है, तब पुलिस पूरी सड़क को व्यवस्थित करवा देती है। लेकिन इसके बाद फिर वही हालात नजर आने लगते।
कई बार इसी रोड से गंभीर मरीजों को भोपाल ले जाने वाली एम्बुलेंस भी निकलती है।

सड़क पर बना लिया गैरेज
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
