scriptखिलाडिय़ों ने गोला फेंक, ऊंची कूद और कबड्डी में दिखाया दम | Gola throw, high jump and kabaddi | Patrika News

खिलाडिय़ों ने गोला फेंक, ऊंची कूद और कबड्डी में दिखाया दम

locationरायसेनPublished: Sep 21, 2018 04:27:40 pm

Submitted by:

Satish More

खिलाडिय़ों ने गोला फेंक, ऊंची कूद और कबड्डी में दमखम दिखाकर खेलों में बेहतर प्रदर्शन किया

sports

Gola throw, high jump and kabaddi

रायसेन. गुरुवार को शहर के खेल स्टेडियम में युवा अभियान के तहत मुख्यमंत्री कप के आयोजन की शुरुआत हुई। खिलाडिय़ों ने गोला फेंक, ऊंची कूद और कबड्डी में दमखम दिखाकर खेलों में बेहतर प्रदर्शन किया। इससे पूर्व खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने हाथों में खेलों के रंगबिरंगे झंडे थामकर खेल स्टेडियम के चारों तरफ शानदार मार्च पास्ट किया गया।
बालिका फुटबाल मैच में औबेदुल्लागंज अव्वल, दूसरे क्रम पर सांची और तीसरे नंबर पर बेगमगंज टीम रही।

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी आरपी सेन, राजीव लोचन चौबे, ब्रजमोहन दायमा उपस्थिति हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी अरविंद इलियाजर, फुटबाल कोच व्हीएस बुंदेला उपस्थित हुए।
डीईओ आरपी सेन ने कहा कि खेलों का हमारे दैनिक जीवन में बड़ा महत्व है। इसमें खिलाडिय़ों को खेल भावना, अनुशासन का पूरा ख्याल रखना होता है। सभी खेलों में क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव, डीएन बघेल, भानु यादव, दिनेश दंागी, कमलेश जाटव, रश्मि रघुवंशी राहुल कुशवाहा ने खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई कर अहम योगदान दिया।

MUST READ: Breaking- वुशू कोच ने एडीएम को लौटाया विश्वामित्र अवार्ड, जानिये क्यों?

मुख्यमंत्री कप के दौरान कबड्डी बालक में अव्वल टीम औबेदुल्लागंज की रही। दूसरे क्रम पर सिलवानी और तीसरा स्थान सांची की टीम ने हासिल किया।
बालिका कबड्डी में उदयपुरा टीम प्रथम, दूसरे क्रम पर सांची और तीसरे क्रम पर औगंज टीम रही। बालक फुटबाल में सांची की टीम रही अव्वल, दूसरे क्रम पर सिलवानी तीसरे नंबर पर बेगमगंज टीम पहुुंची। बालिका फुटबाल मैच में औबेदुल्लागंज अव्वल, दूसरे क्रम पर सांची और तीसरे नंबर पर बेगमगंज टीम रही।
व्हालीबाल बालक में अव्वल टीम सिलवानी, दूसरे क्रम पर सांची और तीसरे क्रम पर औगंज ने बाजीमारी। वॉलीबाल बालिका की टीम गैरतगंज अव्वल रही।

दूसरे औबेदुल्लागंज और तीसरे क्रम पर सिलवानी टीम रही। एथलेटिक्स में अव्वल बालक खुशाल मेलेकर, दूसरे क्रम पर मयंक पाल और तीसरे क्रम पर उदयपुरा का रहा। 100 मीटर दौड़ में शेखर ठाकुर अव्वल, अश्विनी मिंज सेकंड रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो