scriptकबड्डी के दोनों वर्गों में गोल्डन कैरी बना विजेता | Golden carry became winner in both the categories of Kabaddi | Patrika News

कबड्डी के दोनों वर्गों में गोल्डन कैरी बना विजेता

locationरायसेनPublished: Jan 17, 2020 11:51:22 pm

सीनियर वर्ग में गोल्डन कैरी विजेता, सीएल आर्य उपविजेता तथा ओरियंटल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा

Golden carry became winner in both the categories of Kabaddi

Mandi deep. In the intermediate sports competition being organized by the municipality on Friday, boys, kabaddi competed in the secondary, junior and senior categories. In the senior category, Golden Carry winner, CL Arya runner-up and Oriental School finished third. In the junior category also, Golden Carry School winner, Graphite School runner-up and Bindiya Public School finished third.

मंडीदीप. नगर पालिका द्वारा आयोजित की जा रही अंतर्विद्यालयीन खेल प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को बालक कबड्डी में माध्यमिक, जूनियर और सीनियर वर्ग में मुकाबले खेले गए। सीनियर वर्ग में गोल्डन कैरी विजेता, सीएल आर्य उपविजेता तथा ओरियंटल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। वहीं जूनियर वर्ग में भी गोल्डन कैरी स्कूल विजेता, ग्रेफाइट स्कूल उपविजेता तथा बिंदिया पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। कबड्डी के माध्यमिक वर्ग में द सन राईजर्स स्कूल विजेता, गुरु वशिष्ठ उपविजेता तथा ऑल माइटी स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को हॉकी के सभी मुकाबले खेले गए। इसमें बालक वर्ग में मंडीदीप हॉकी प्रथम, फीडर सेंटर दूसरे स्थान पर रही। वहीं बालिका वर्ग में फीडर सेंटर प्रथम, जिला हॉकी दूसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में इसके अलावा माध्यमिक, जूनियर और सीनियर वर्ग में ऐथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। इसमें कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, गोला फेंक, ५० मीटर दौड़ तथा १०० मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।
कठोतिया और देवरी के बीच हुआ रोमांचक मैच
थालादिघावन. वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राज्य स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम थालादिघावन में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को हायर सेकंडरी स्कूल और कैकड़ा का रोमांचक मैच हुआ। इसमें कैकड़ा विजयी हुई। दूसरा मैच बौरास और राख के बीच हुआ, तीसरा मैच कठोतिया और देवरी के बीच खेला गया, जिसमें कठुतिया विजयी हुई। रोमांचक मुकाबले में दर्शक भी अपनी अपनी पसंद की टीमों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। टूर्नामेंट में 64 टीमें भाग ले रही हैं, जिनके बीच अभी लीग मैच चल रहे हैं। फइनल मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो