रायसेनPublished: Nov 17, 2021 08:13:18 pm
Hitendra Sharma
प्रशासन और पर्यटन विभाग की अनदेखी से बर्बाद हो रही धरोहर
रायसेन. जब सरकार जनजातीय समाज के उत्थान और विकास की बात कर रही है, लाखों सामाजिक लोगों को बुलाकर प्रधानमंत्री की उपस्थिति में तमाम योजनाओं की बात कही गई, रानी कमलापति के नाम पर हबीबगंज स्टेशन को नया नाम दिया गया। ऐसे में गोंड, आदिवासियों की प्राचीन विरासतों, धरोहरों को याद करना और उनकी वर्तमान स्थिति को उजागर जरूरी है।