scriptGond, the ancient princely state of tribals is disappearing | गुम हो रही है गोंड, आदिवासियों की प्राचीन रियासत | Patrika News

गुम हो रही है गोंड, आदिवासियों की प्राचीन रियासत

locationरायसेनPublished: Nov 17, 2021 08:13:18 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

प्रशासन और पर्यटन विभाग की अनदेखी से बर्बाद हो रही धरोहर

raisen_main.png

रायसेन. जब सरकार जनजातीय समाज के उत्थान और विकास की बात कर रही है, लाखों सामाजिक लोगों को बुलाकर प्रधानमंत्री की उपस्थिति में तमाम योजनाओं की बात कही गई, रानी कमलापति के नाम पर हबीबगंज स्टेशन को नया नाम दिया गया। ऐसे में गोंड, आदिवासियों की प्राचीन विरासतों, धरोहरों को याद करना और उनकी वर्तमान स्थिति को उजागर जरूरी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.