रायसेनPublished: Sep 27, 2022 11:43:38 pm
chandan singh rajput
रहवासियों को नहीं मिल रही बिजली, पानी, सड़क की भी सुविधाएं
रायसेन. शहर में नगर पालिका वार्ड एक का हिस्सा कहे जाने वाले पीपलखेड़ा की हालत वर्षों से खराब है। इस गांव को नगर पालिका में शामिल कर लिया गया मगर यहां पर सुविधाएं आज भी गांव जैसी ही हैं। जबकि यहां रहने वाले लोग नगरीय निकाय के चुनाव में मतदान करते हैं। भोपाल-विदिशा बायपास रोड के उस पार पहाड़ी पर बसे गांव पीपल खेड़ा में पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं बनाई जा सकी। लोग पथरीले और उबड़-खाबड़ रास्ते से होकर आवागमन कर रहे। सबसे बड़ी परेशानी ग्रामीणों को बिजली और पानी की है। यहां पर आज तक बिजली सप्लाई नहीं पहुंचाई गई। जबकि इसे जिला मुख्यालय की नगर पालिका का एक भाग माना जाता है।