scriptगुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने सरकार कर रही प्रयास | Government is making efforts to provide quality education | Patrika News

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने सरकार कर रही प्रयास

locationरायसेनPublished: May 18, 2022 12:18:10 am

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी 100 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास भवन सहित कृषि विभाग के कार्यालय का लोकार्पण किया

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी 100 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास भवन सहित कृषि विभाग के कार्यालय का लोकार्पण किया

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने सरकार कर रही प्रयास

रायसेन. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला मुख्यालय पर तीन करोड़ 85 लाख की लागत से बने सौ सीटर बालक छात्रावास और तीन करोड़ 86 लाख रुपए से बने सौ सीटर बालिका छात्रावास भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और पढ़ाई में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश में सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं। प्रत्येक सीएम राईज स्कूल की लागत 25 से 30 करोड़ रुपए है। इन स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी प्रकार की सुविधा, व्यवस्था उपलब्ध रहेंगी। पहले चरण में सांची विधानसभा क्षेत्र में तीन सीएम राइज स्कूल स्वीकृत किए गए है। इनमें गैरतगंज, रायसेन और सांची में एक-एक खोले जा रहे है। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष एस मुनियन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश किरार ने भी संबोधित किया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कृषि फार्म परिसर में बने 77.96 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित भवन उपसंचालक सह परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण और कृषि विकास कार्यालय का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, एसपी विकास कुमार शाहवाल, ब्रजेश चतुर्वेदी, वर्षा लोधी, जमना सेन सहित जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकरी उपस्थित थे।

लोकार्पण के समय दिखी भवन में दरारें
शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में बने छात्रावास भवन के कक्षों की दीवारों में कई जगह छोटी-बड़ी दरारें देखने को मिल रही है। उक्त भवन को पीआईयू ने बनाया है। जब लोकार्पण के समय भवन की हालत ठीक नहीं है, तो आगे स्थिति कैसी होगी। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में आयोजित छात्रावास लोकार्पण समारोह में समापन के बाद सरकारी मंच से ही संचालन कर रहे एक शिक्षक ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों की जानकारी दी, तो तत्काल कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे और एसपी विकास शाहवाल मंच से नीचे उतर आए। इस दौरान उन्होंने डीईओ एमएल राठौरिया को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर बोले यह शासकीय कार्यक्रम है या पार्टी का, शासकीय आयोजन में यह सब नहीं होना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो