वरिष्ठजनों, विद्यार्थियों को किया सम्मानित
स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, समाजसेवियों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही मप्र सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को योजना के तहत पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र दिए। उन्होंने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया। स्व सहायता समूहों को भी दो-दो लाख रुपए का बैंक ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र दिए। कार्यक्रम में एसपी विकाश कुमार शहवाल, अपर कलेक्टर अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
धूमधाम से मनी जयंती, ग्राम सभा का आयोजन किया
दीवानगंज. बुधवार को ग्राम पंचायत दीवानगंज और ग्राम पंचायत अंबाड़ी में शिरोमणि संत रविदास जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। साथ ही ग्राम सभा का आयोजन भी किया गया। इसमें ग्राम के कई लोगों ने भाग लिया। संत रविदास जयंती पर ग्राम जमुनिया में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सरपंच थान सिंह मीणा ने कहा की संत रविदास ने समाज की कुरीतियों और अंधविश्वासों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उन्होंने समाज के वंचितों व उपेक्षित समुदाय के लोगों के लिए कार्य किया। हमें उनके उपदेशों पर चलना चाहिए। रविदास जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में सचिव लक्ष्मीनाराायण शाक्य, सह सचिव पंकज बेदी, सरपंच मानसिंह मीणा, प्रिया साहू, प्रेमनारायण जाटव, पटवारी दिलीप मालवीय, इमरती बाई, काशीराम, गिरजेश नायक, नजीर अहमद, सलीम खान, बबलू खान, मुन्ना राघव आदि मौजूद थे।