किसी भी परीक्षा केन्द्र प्रकरण नहीं बना
सिलवानी नगर में चार परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, पुष्पा विद्यालय सिलवानी में परीक्षा आयोजित हुई। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के कस्बा बम्होरी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्होरी, शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बम्होरी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया। इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीकलपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सियरमऊ, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांईंखेड़ा,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंआर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलसीपार को परीक्षा केन्द्र बनाया है।
तहसील में दस केन्द्रों पर हुई बारहवीं की परीक्षा
बेगमगंज. माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा बारहवीं की परीक्षा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के 10 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इसके लिए 1745 नियमित एवं 117 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इनमें से 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। किसी भी परीक्षा केन्द्र नकल प्रकरण नहीं बना। परीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी निरंतर सभी केन्द्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे। बीईओ नारायणदास साहू अपनी टीम के साथ केन्द्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन सभी केन्द्रों पर कराया जा रहा है।